मानव श्रृंखला बनाकर दिया योग का संदेश
बागेश्वर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य...
बागेश्वर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व कार्यक्रमों के अंतर्गत मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानव श्रृंखला का आयोजन बद्री दत्त पांडे परिसर बागेश्वर के मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विक्टर मोहन इंटर कॉलेज, विवेकानंद विद्या मंदिर, कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल, आनंदी एकेडमी, महर्षि विद्या मंदिर एवं सरस्वती शिशु मंदिर बागेश्वर के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभा किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मानव श्रृंखला बनाकर योग के प्रति जागरूकता का संदेश दिया गया। उसके उपरांत सरस्वती विद्या मंदिर बागेश्वर के छात्र-छात्राओं ने बैंड के साथ मार्च पास्ट किया। कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को यह संदेश देना है कि हम सभी प्रतिदिन योग करें और स्वस्थ बने रहें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ. निष्ठा शर्मा कोहली तथा संचालन दीप जोशी ने किया। कार्यक्रम के अंत में नोडल अधिकारी डॉक्टर एंजल पटेल ने सभी का आभार जताया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।