उल्टी दस्त की चपेट में आ रहे हैं बच्चे
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बेतहासा गर्मी और मौसम के उतार-चढ़ाव के साथ

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बेतहासा गर्मी और मौसम के उतार-चढ़ाव के साथ ही बच्चों को मौसमी बीमारियां बहुत तेजी से हो रही हैं। अधिकतर बच्चे उल्टी दस्त की चपेट में आ रहे हैं। छोटे बच्चों पर यह बीमारी कहर बन कर टूट रही है। विशेषज्ञों की राय उल्टी दस्त होने पर तनिक भी लापरवाही न बरते। निकट के विशेषज्ञ चिकित्सकों से इलाज कराएं। गर्मी बढ़ने के साथ ही वायरस और बैक्टीरिया जनित बीमारियों का प्रकोप तेजी से बढ़ने लगता है। छोटे बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने की वजह से वह जल्दी बीमारी की चपेट में आ जाते हैं।
जिला अस्पताल की ओपीडी में प्रतिदिन डेढ़ सौ बच्चे इलाज के लिए आ रहे हैं। इनमें से लगभग 50 बच्चे उल्टी दस्त से पीड़ित हैं। इसके अलावा लगभग 20 बच्चे बुखार की चपेट में आ रहे हैं। खानपान में अनियमितता होने की वजह से यह बीमारी हो रही है। अस्पताल में इलाज के लिए जो बच्चे आ रहे हैं, उन्हें पतली दस्त हो रही है। इसकी वजह से शरीर से पानी बहुत तेजी के साथ बाहर निकल जा रहा है। समय रहते इलाज नहीं होने से बच्चों की आंखें धंस जाती हैं। चेहरा मुरझा जाता है। मूत्र विसर्जन भी नहीं होता है। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार ने बताया कि ऐसी स्थिति में बच्चों को तरल पदार्थ देते हैं। नियमित अंतराल पर ओआरएस का घोल पिलाते रहें, ताकि शरीर में पानी की कमी न होने पाए और बच्चा निर्जलीकरण के चपेट में न आने पाए। उन्होंने बताया कि समय पर इलाज कराए इससे बच्चे जल्दी स्वस्थ हो जाएंगे। प्रियांश (2), राजीव (8), रागिनी (5), अभिनन्दन (3) साहित जिला अस्पताल में तीन दर्जन से अधिक मरीजों का इलाज किया गया है। दवा काउंटर पर लगी रही लंबी कतार जिला अस्पताल के ओपीडी में भारी भीड़ रही। दवा काउंटर पर दवा के लिए लंबी कतार लगी रही। लोगों को दवा लेने के लिए घंटे भर तक इंतजार करना पड़ा। वहीं लैब में भी जांच के लिए भारी भीड़ रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।