सीएमओ ने सीएचसी राजगढ़ का लिया जायजा
Mirzapur News - राजगढ़ में भारत-पाक एयर स्ट्राइक को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीएल वर्मा ने अस्पतालों और विद्यालयों का निरीक्षण कर साफ-सफाई और स्वास्थ्य की स्थिति की जांच की।...
राजगढ़, हिन्दुस्तान संवाद l भारत-पाक के बीच चल रही एयर स्ट्राइक को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सीएल वर्मा ने शनिवार को राजगढ़ क्षेत्र के सीएचसी,पीएससी सहित अपने गोंद लिए गए पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया।विद्यालय और अस्पताल में साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। साथ ही सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करते हुए केंद्र पर चौबीस घंटे उपस्थित रहने का निर्देश दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पर तैनात डॉ. प्रीति को अनुपस्थित पाए जाने पर उनके वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने गोंद लिए पीएमश्री कंपोजिट विद्यालय खोराडीह के छात्रों के स्वास्थ्य की जांच, साफ सफाई की जांच के साथ बच्चों का रुटीन चेकअप कराया, मिड डे मील की गुणवत्ता,पेयजल के शुद्धता भी परखी l विद्यालय में कुल 280 नामांकित बच्चों के सापेक्ष उपस्थित कम होने पर नाराजगी जताते हुए उपस्थिति बढ़ाने का निर्देश दिया।इसके
बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ पहुंचकर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान अनुपस्थित मिली महिला डॉ. प्रीति के वेतन आहरण पर रोक लगाया। प्रसव वार्ड के निरीक्षण में बेड पर पुराने गद्दे देख तत्काल बदलने के निर्देश दिए । उन्होंने सीएचसी राजगढ़ के सभी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करते हुए, कहा कि भारत पाक सर्जिकल स्ट्राइक को देखते हुए, सभी चिकित्सक अलर्ट रहें और गांव में भ्रमण कर संचारी रोगों को पनपने ना दें। जहां भी संचारी रोगों के फैलने की सूचना मिले वहां पहुंचकर उपचार करें । अस्पताल में आवश्यक दवाइयों को रखने के निर्देश दिया। सर्जिकल एवं मेडिकल वार्ड को सुसज्जित एवं साफ सुथरा रखें l कभी भी इमरजेंसी आने पर तुरंत इलाज करे l चौबीस घण्टे अलर्ट रहें । इस दौरान प्रभारी निरीक्षक डॉ. पवन कश्यप, डॉ. अनूप कुमार, डॉ. संतलाल, फार्मासिस्ट सत्येंद्र सिंह, नीरज चतुर्वेदी, अजित सिंह, बीसीपीएम राहुल सिंह,पंकज शुक्ला, रामजीत यादव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।