Meeting of Ex-Servicemen Association in Mathura Discusses Issues and Training Opportunities पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर मंथन, Mathura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMathura NewsMeeting of Ex-Servicemen Association in Mathura Discusses Issues and Training Opportunities

पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर मंथन

Mathura News - मथुरा में जिला भूतपूर्व सैनिक संघ की बैठक कैप्टन भंवर सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर चर्चा की गई। कर्नल एके सिंह ने सभी पूर्व सैनिकों को पेंशन से संबंधित कागजात साथ रखने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मथुराSat, 10 May 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
पूर्व सैनिकों की समस्याओं पर मंथन

मथुरा। जिला भूतपूर्व सैनिक संघ की बैठक कैप्टन भंवर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें पूर्व सैनिकों से संबंधित समस्याओं पर विचार किया गया है। बैठक में कर्नल एके सिंह जिला सैनिक कल्याण व पुनर्वास अधिकारी ने कहा कि सभी पूर्व सैनिक पेंशनर सेवा से संबंधित जरूरी कागजात साथ ही रखें। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में पूर्व सैनिकों के आश्रितों हेतु नि:शुल्क 480 घंटे का इन्फो टेक्नोलॉजी, 30 दिन का एसएसबी कोचिंग, 180 घंटे का टैली प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण हेतु इच्छुक वीर नारी अपने प्रमाण पत्र 15 मई तक सैनिक कल्याण कार्यालय में जमा करें। कोऑर्डिनेट खेमचंद शर्मा नगेश ने बैठक में प्राप्त प्रस्तावों पर अपने विचार रखें और कहा कि देश की सीमाओं की रक्षा में बलिदानी सैनिकों के सम्मान व स्मृति में सार्वजनिक पार्कों, मार्गो आदि का नामकरण किए जाने हेतु जिलाधिकारी को दिए गए प्रार्थना पत्र पर हुई प्रगति से पूर्व सैनिकों को अवगत कराया।

बैठक में कैप्टन हरिहर, कैप्टन जवाहरलाल, मनोज कुलश्रेष्ठ, हरिओम तिवारी, केशव सिंह, विजय शर्मा, ब्रज सिंह पांडव, श्याम सुंदर बेनीवाल, ओमप्रकाश ने अपने विचार रखें। इस दौरान पूर्व सैनिक बी गौतम,आरबी सिंह यादव, मुकेश सारस्वत, सुनील कुमार, वीर नारी रचना, वीर नारी सुधा, वीर नारी सीमा, उदयभान सिंह रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।