राजद नेता व डिप्टी मेयर की कार पर गोली फायरिंग
सहरसा के नगर निगम उप मेयर उमर हयात गुडडु की थार गाड़ी पर अज्ञात बदमाश ने गोलीबारी की। यह घटना शुक्रवार की रात एक बजे हुई, लेकिन डिप्टी मेयर गाड़ी से बाहर थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है और...

सहरसा, नगर संवाददाता ।नगर निगम उप मेयर और राजद नेता उमर हयात गुडडु के थार गाड़ी पर शुक्रवार की देर रात करीब एक बजकर दस मिनट पर बाइक सवार अज्ञात बदमाश ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया ।हालांकि गनीमत रही की जिस वक्त गोली फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया उस वक्त डिप्टी मेयर अपने थार गाड़ी से बाहर निकल चुके थे। गोली कार के अगले हिस्से में चालक सीट के सामाने लगी है। बाइक से आए एक अज्ञात बदमाश की तस्वीर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मामले की जानकारी मिलने सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मौके पर पहुंच कर छानबीन किया।
पुलिस को मौके से एक खोखा भी मिला है। वहीं पुलिस आसपास लगे अन्य सीसीटीवी कैमरा को खंगाल रही है। डिप्टी मेयर ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है।सदर थाना मे दिए आवेदन में डिप्टी मेयर ने बताया कि वह अपने साथियों साथ रात करीब पौने 12 बजे बीआर 19 रेस्टोरेन्ट में ठंढ़ा पी रहे थे। इसी दौरान एक करीबी का फोन आने पर सदर अस्पताल चला गया। अस्पताल से लौट कर अपने होटल आने के दौरान रेस्टोरेंट के बाहर लगी थार गाड़ी को देखा तो पता चला कि शीशा फूटा हुआ है। देखने से पहले तो लगा की किसी ने ईंट पत्थर फेंक कर शीशा फोड़ा है। लेकिन जब गाड़ी के अंदर गया तो पाया की किसी अपराधी द्वारा जान मारने की नियत से यह सोचकर गोली चलाया की मैं अपनी गाड़ी में हूँ। डिप्टी मेयर ने बताया कि कुछ देर पहले हीं उसी थार गाड़ी से रेस्टोरेंट आया था। उन्होंने आवेदन देकर रात करीब एक बज कर दस मिनट पर की गई गोलीबारी मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस को घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सौपा गया है। जिसमें बाइक सवार युवक द्वारा गाड़ी पर की गई गोलीबारी की घटना कैद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।