Setback to Sheikh Hasina party Yunus government bans Awami League under terrorism law शेख हसीना की पार्टी को झटका, अवामी लीग पर यूनुस सरकार ने आतंकवाद कानून के तहत लगाया प्रतिबंध, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Setback to Sheikh Hasina party Yunus government bans Awami League under terrorism law

शेख हसीना की पार्टी को झटका, अवामी लीग पर यूनुस सरकार ने आतंकवाद कानून के तहत लगाया प्रतिबंध

मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत बैन लगा दिया है।

Himanshu Tiwari भाषाSun, 11 May 2025 12:52 AM
share Share
Follow Us on
शेख हसीना की पार्टी को झटका, अवामी लीग पर यूनुस सरकार ने आतंकवाद कानून के तहत लगाया प्रतिबंध

मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शनिवार शाम को आतंकवाद विरोधी कानून के तहत पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर प्रतिबंध लगा दिया। यूनुस के कार्यालय ने कहा, "इस संबंध में आधिकारिक राजपत्र अधिसूचना अगले कार्य दिवस पर जारी की जाएगी।"

आतंक विरोधी कानून के तहत बैन

बयान में कहा गया कि यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक अवामी लीग और उसके नेताओं के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (आईसीटी) में चल रही सुनवाई पूरी नहीं हो जाती, ताकि देश की सुरक्षा और संप्रभुता की रक्षा की जा सके।

सरकार ने यह भी कहा कि यह फैसला 2024 के जुलाई में हुए आंदोलन के नेताओं और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। इसके अलावा, यह फैसला अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण में मुकदमा चलाने वाले शिकायतकर्ताओं और गवाहों की सुरक्षा के लिए भी लिया गया है।

कानून में भी हुए बदलाव

यूनुस की अध्यक्षता में हुई बैठक में आईसीटी कानून में भी बदलाव किया गया, जिससे अब किसी भी राजनीतिक पार्टी और उसके संगठनों पर मुकदमा चलाया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।