Celebrating the Legacy of Martyr Vir Gurjar Dhansingh Kotwal on Revolution Day मेरठ क्रांति के जनक धनसिंह कोतवाल की जयंती धूमधाम से मनी, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsCelebrating the Legacy of Martyr Vir Gurjar Dhansingh Kotwal on Revolution Day

मेरठ क्रांति के जनक धनसिंह कोतवाल की जयंती धूमधाम से मनी

Hapur News - -पुष्पांजलि अर्पित कर वीरता का गुणगान किया जनक अमर शहीद वीर गुर्जर धनसिंह कोतवाल की जयंती धूमधाम से मनाते हुए उनके बताए आदर्शों पर चलकर देश सेवाऔर सुर

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Sun, 11 May 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
मेरठ क्रांति के जनक धनसिंह कोतवाल की जयंती  धूमधाम से मनी

मेरठ क्रांति के जनक अमर शहीद वीर गुर्जर धनसिंह कोतवाल की जयंती धूमधाम से मनाते हुए उनके बताए आदर्शों पर चलकर देश सेवाऔर सुरक्षा में समर्पित रहने का संकल्प लिया गया। गढ़ विधानसभा क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला के शहीद पार्क में शनिवार को क्रांति दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम हुआ। मेरठ क्रांति के जनक अमर शहीद वीर गुर्जर धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। युवा वर्ग ने बड़ी तादाद में भाग लेकर शहीदों को नमन करते हुए धनसिंह कोतवाल के बताए आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान भारतीय सेना के शौर्य और पराक्रम के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए भारत के साथ ही फौज की सलामती को प्रार्थना की गई।

इस दौरान सर्व समाज के लोगों ने देश की एकता अखंडता के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करने के साथ ही भाईचारा और सांप्रदायिक सौहार्द को मजबूत रखने का संकल्प लिया। आदेश गुर्जर, हरीश हूण,आशुतोष शर्मा ने कहा कि अमर शहीद धनसिंह कोतवाल ने मेरठ क्रांति में नायक की भूमिका अदा करते हुए अंग्रेजी हुकूमतके छक्क छुड़ा दिए थे। अंकित भड़ाना, अजय गुर्जर, जितेंद्र तंवर ने कहा कि पहलगाम की मानवता विरोधी घटना का इस बार पूरी तरह हिसाब चुकता करते हुए पाकिस्तान को कभी न भूलने वाला सबक सिखाना होगा, ताकि भविष्य में किसी भी निर्दोष का बिना वजह खून न बह पाए। इस दौरान बबलू प्रधान, पिंटू प्रधान, सुनील शर्मा, दीपेंद्र नागर, मोहित हूण, नरेंद्र सिंह नागर, सुमित कसाना, अनुज प्रधान, सुभाष प्रधान, सरवन शर्मा, बबलू चौधरी, विक्रम कसाना, अरुण मावी, जगबीर चेयरमैन, अंशुल बैसला, अभिषेक नागर, दीपक पाल, अतुल नागर, अंकित शास्त्री, ओमवीर नागर, पुष्पेंद्र हूण, हैप्पी नागर, करण गुर्जर, नवीन नागर समेत सैकड़ों लोगों ने अमर शहीद धनसिंह कोतवाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।