श्री श्याम महोत्सव में कन्हैया के भजनों की धुन पर झूमे श्रद्धालु, उमड़ी भीड़
Hapur News - -श्री श्याम प्रभु खाटू वालों का चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से मना श्री श्याम महोत्सव में कन्हैया के भजनों की धुन पर झूमे श्रद्धालु, उमड़ी भीड़

लखदातार मित्र मंडल हापुड़ के तत्वावधान में शुक्रवार रात्रि एसएसवी इंटर कॉलेज में श्री श्याम प्रभु खाटू वालों का चतुर्थ श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल के भजनों की धुन पर श्रद्धालु झूम उठे। कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। श्री श्याम महोत्सव की भव्य निशान यात्रा गुरूवार देर शाम निकाली गई। निशान यात्रा खाटू श्याम मंदिर पाटिया मंडी हापुड़ से प्रारंभ होकर चंडी रोड, रेलवे रोड से होकर गोपाल वाटिका पर पहुंचकर संपन्न हुई। इसके बाद एसएसवी इंटर कॉलेज में श्री श्याम महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें चंडीगढ़ से पहुंचे प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भजन सुनाए।
उनके भजनों की धुन पर श्रद्धालु झूम उठे। कार्यक्रम स्थल तालियां से गूंज उठा। विरेंद्र सितारा, अमित भोला एवं प्रफुल्ल गुप्ता ने भजन प्रस्तुत किए। सभी ने मंच को संबोधित किया। इस दौरान उज्जवल अग्रवाल, शिवि अग्रवाल, प्रिंस सिंघल, अजय अग्रवाल, अक्षय अग्रवाल, अर्जुन गोयल, अजय माहेश्वरी, रिषी अग्रवाल, अंकित गर्ग, रविंद्र कंसल, सौरभ गर्ग, सुरेश कुमार, दीपक वर्मा, शुभम सिंघल, मानव, अंकित सिंघल का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।