सीलिंग भूमि में खनन करने वालों पर एसडीएम हुए सख्त
Gorakhpur News - चौरीचौरा तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी खनन की खबर पर एसडीएम रोहित कुमार मौर्य ने लेखपालों को तलब किया। उन्होंने अवैध खनन पर रोक लगाने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बिना नम्बर की गाड़ियों द्वारा खनन...

चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा तहसील क्षेत्र में मिट्टी के अवैध खनन के साथ सीलिंग की भूमि पर खनन होने की 'हिन्दुस्तान' की खबर पर एसडीएम रोहित कुमार मौर्य ने सख्ती दिखाते हुए हल्का लेखपाल को तलब किया और रिपोर्ट करने का निर्देश दिया है। खनन पर अंकुश लगाने के लिए एसडीएम ने क्षेत्र के हल्का लेखपालों को खनन पर नजर रखने और खनन करने वालों को पकड़ने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मिट्टी का अवैध खनन करने और खनन कराने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसके साथ ही खनन में संलिप्त गाड़ी के खिलाफ भी कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
गेहूं की फसल काटने के बाद खेतों के खाली होते ही तहसील क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन करने वाले बड़ी तेजी के साथ सक्रिय होकर मिट्टी का अवैध खनन कर रहे हैं। मिट्टी का अवैध खनन करने वालों ने सरकारी सीलिंग और अन्य सरकारी भूमि को भी खोदने से नहीं छोड़ा। खनन माफियाओं और सरकारी भूमि पर काबिज काश्तकारों के गठजोड़ ने ऐसा खेल किया कि सरकारी भूमि की मिट्टी को अवैध तरीके से खोदकर और उसे बेचकर काश्तकार और खनन माफिया दोनो मालामाल हो गए। तहसील क्षेत्र के जोधपुर, दुधई, जंगल मठिया सहित कई अन्य स्थानों पर स्थित सीलिंग की भूमि को खोदकर गड्ढा बना दिया गया। क्षेत्र में सीलिंग और अन्य भूमि पर हो रहे मिट्टी के अवैध खनन को लेकर खबर छपने के बाद एसडीएम ने खबर का संज्ञान लिया और सीलिंग भूमि वाले गांवों के लेखपालों को तलब कर खनन के सम्बंध में जानकारी लिया। एसडीएम ने उन गांवों के लेखपालों को निर्देश दिया कि सरकारी भूमि पर खनन हो या निजी भूमि पर बिना परमिशन खनन हो तो उसे तत्काल रोका जाए और अवैध खनन करने वालों पर पैनी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि मिट्टी का अवैध खनन करने और उसे कराने वालों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी और खनन में संलिप्त गाड़ियों के खिलाफ भी कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लेखपालों को निर्देश दिया कि अवैध खनन पर हर हाल में रोक लगाया जाए। बिना नम्बर की दौड़ रहीं खनन की गाड़ियां चौरीचौरा तहसील क्षेत्र में बड़े पैमाने पर हो रहे मिट्टी खनन में मिट्टी लादकर दौड़ने वाली गाड़ियों पर किसी तरह का कोई नम्बर नहीं होता। जिन गाड़ियों पर नम्बर प्लेट मौजूद होता है उस पर मिट्टी या गोबर डालकर ढक दिया जाता है, ताकि किसी तरह की सड़क दुर्घटना या खनन में संलिप्त गाड़ी का नम्बर न दिख सके। तहसील क्षेत्र में बिना नम्बर प्लेट या ढके नम्बरों वाली गाड़ियां लोगों का जान ले रही है। पूर्व सीओ चौरीचौरा आईपीएस मानुष पारीक और पूर्व एसडीएम प्रशांत वर्मा ने ऐसी बिना नम्बर की लगभग एक दर्जन गाड़ियों को पकड़कर सीज किया था। लेकिन उनके जाने के बाद ऐसी गाड़ियों पर किसी की नजर नहीं है। सरकारी भूमि के अलावा किसी की निजी भूमि पर भी यदि बिना परमिशन मिट्टी का अवैध खनन होते पाया गया तो खनन करने और कराने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। खनन को रोकने के लिए हल्का लेखपालों को नजर रखने का निर्देश दिया गया है। पकड़े जाने पर कठोर विधिक कार्रवाई होगी। रोहित कुमार मौर्य, एसडीएम, चौरीचौरा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।