गोमतीनगर में इलेक्ट्रानिक सिगरेट के साथ विक्रेता गिरफ्तार
Lucknow News - लखनऊ पुलिस ने प्रतिबंधित इलेक्ट्रानिक सिगरेट बेचने वाले विक्रेता को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 94 सिगरेट बरामद हुईं। इंस्पेक्टर के अनुसार, आरोपी ऑनलाइन प्लेटफार्म से सिगरेट मंगा कर महंगे दाम पर...

लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित इलेक्ट्रानिक सिगरेट की बिक्री कर रहे विक्रेता को दबोचा है। आरोपित के पास से 94 सिगरेट बरामद हुई। इंस्पेक्टर बृजेश चंद्र तिवारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान नवाबपुरवा चौराहे के पास चिनहट निवासी अरुण कुमार शुक्ल पान की गुमटी चलाता है। गुरुवार रात दरोगा मृत्युंजय नाथ शर्मा ने आरोपित की दुकान से करीब 94 इलेक्ट्रानिक सिगरेट बरामद की। इंस्पेक्टर ने बताया कि इलेक्ट्रानिक सिगरेट की बिक्री पर रोक है। ऐसे में अरुण कुमार ऑनलाइन प्लेटफार्म से सिगरेट मंगा कर उसके महंगे दाम पर बेचता है। ई-सिगरेट क्या होती है? ई-सिगरेट या इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट कोई सिगरेट नहीं, बल्कि एक तरह का उपकरण है।
इसे वेप के नाम से भी जाना जाता है। पारंपरिक सिगरेट के विकल्प के रूप में इसे विकसित किया गया है। यह बैटरी से चलने वाले उपकरण होते हैं जो लिक्विड को गर्म करके भाप पैदा करते हैं। इसे लोग सांस से अंदर खींचते हैं। इस लिक्विड में आमतौर पर निकोटीन, प्रोपलीन ग्लाइकोल, ग्लिसरीन इत्यादि का इस्तेमाल किया जाता है। सेहत पर पड़ता है दुष्प्रभाव ई-सिगरेट के दीर्घकालिक प्रभावों के बारे में अभी भी बहुत कुछ पता नहीं है, लेकिन कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि ये फेफड़ों और दिल को नुकसान पहुंचा सकती हैं। ई-सिगरेट का किशोरों के बीच लोकप्रिय होना बड़ी चिंता का विषय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।