आईएमसी गया को केन्द्र से मिली पर्यावरणीय स्वीकृति
अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत गया में इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर परियोजना को केंद्रीय मंत्रालय ने पर्यावरणीय स्वीकृति दी है। यह परियोजना क्षेत्र में औद्योगिक विकास, नवाचार और...

अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत प्रस्तावित गया ग्रीनफील्ड परियोजना इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर को केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने पर्यावरणीय स्वीकृति प्रदान कर दी है। बियाडा की ओर से शनिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी। इसमें कहा गया है कि आईएमसी गया पूर्वी भारत में औद्योगिक विकास का केंद्र बनने जा रहा है। यह परियोजना आर्थिक अवसरों को टिकाऊ विकास से जोड़ते हुए क्षेत्र को नवाचार, उद्यमिता और समावेशी प्रगति का गतिशील केंद्र बनाएगी। यह मंजूरी इंडस्ट्रियल एरिया श्रेणी के तहत केवल सात महीनों में दी गई है, जिससे भविष्य में आने वाली औद्योगिक इकाइयों को अलग से जनसुनवाई कराने की आवश्यकता नहीं होगी।
इससे राज्य स्तरीय अनुमोदनों की प्रक्रिया तेज होगी और निवेशकों के लिए समय और संसाधनों की बचत होगी। दरअसल, यह परियोजना बिहार इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग सिटी गया लिमिटेड के माध्यम से कार्यान्वित की जा रही है। यह बिहार में औद्योगिक उत्कृष्टता, रोजगार सृजन और टिकाऊ शहरी विकास का आदर्श मॉडल बनेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।