Mother and Daughter Attempt Suicide on Train Tracks in Sitamarhi बेटी संग मां ने की आत्महत्या की कोशिश, बच्ची का पैर कटकर अलग, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsMother and Daughter Attempt Suicide on Train Tracks in Sitamarhi

बेटी संग मां ने की आत्महत्या की कोशिश, बच्ची का पैर कटकर अलग

सीतामढ़ी में एक मां ने अपनी बेटी के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने दोनों को बचा लिया, लेकिन बच्ची का पैर कट गया। महिला के पति के साथ विवाद के बाद यह घटना हुई। दोनों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 11 May 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
बेटी संग मां ने की आत्महत्या की कोशिश, बच्ची का पैर कटकर अलग

सीतामढ़ी। सीतामढ़ी-दरभंगा रेल लाइन के महेसौल गांव के समीप शनिवार को एक मां अपनी बेटी के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या की कोशिश की। हालांकि, स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों को बचा लिया गया। लेकिन इस आपाधापी में बच्ची का पैर कट गया। सूचना पर पहुंची 112 पुलिस जवान ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां बच्ची की गंभीर स्थिति देखते हुए मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीड़ित महिला की पहचान मोतिहारी निवासी संजीव रंजन की पत्नी पूजा कुमारी के रूप में की गयी है। महिला ने बताया कि पति से विवाद हुआ था।

इसके बाद बेटी के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रही थी। ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही थी। इसी बीच स्थानीय लोगों को शक हो गया। भागकर लोग पहुंचे और मालगाड़ी के आगे से उसे खींचा। लेकिन इस आपाधापी में बच्ची ट्रेन के चपेट में आ गयी। उसका पैर कट गया। उधर, लोगों ने इसकी सचूना 112 पर पुलिस को दी। पुलिस ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गया। महिला के मोबाइल से उसके पति को कॉल कर घटना की जानकारी दी गयी। पति ने बताया कि घर में विवाद हुआ था। इसके बाद वह गुस्सा होकर मोतिहारी के बखरी कल्याण गांव जाने के लिए निकली थी। उधर, डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया बच्ची स्थिति गंभीर बनी हुई है। बच्ची को पैर कटकर अलग हो गया है। उसकी स्थिति देखते हुए रेफर किया गया है। स्थिति गंभीर बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।