Threats to Witness Family in Murder Case Brother of Accused Intimidates Victim s Family पति की हत्यारोपी के भाई ने दी मृतक के भाई को धमकी, गवाही दी तो अंजाम बुरा होगा, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsThreats to Witness Family in Murder Case Brother of Accused Intimidates Victim s Family

पति की हत्यारोपी के भाई ने दी मृतक के भाई को धमकी, गवाही दी तो अंजाम बुरा होगा

Bulandsehar News - एक युवक की हत्या में उसकी पत्नी और प्रेमियों द्वारा शामिल होने के बाद, पीड़ित परिवार को आरोपी के भाई ने गवाही न देने की धमकी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। आरोपी लगातार पीड़ित परिवार पर दबाव बना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरSun, 11 May 2025 02:02 AM
share Share
Follow Us on
पति की हत्यारोपी के भाई ने दी मृतक के भाई को धमकी, गवाही दी तो अंजाम बुरा होगा

अगर मेरी बहन के खिलाफ गवाही दी तो अंजाम बहुत बुरा होगा .. यह कोई फिल्मी डायलॉग नहीं बल्कि प्रेमी के साथ युवक की हत्या करने वाली पत्नी के भाई ने पीड़ित परिवार को धमकी दी है। हत्या के मामले में मृतक का भाई व उसका परिवार गवाह है। आरोपी लगातार फैसला बनाने के लिए दबाव बना रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। नगर कोतवाली क्षेत्र के पहलवान धर्मकांटे वाली गली, नया साठा निवासी देवेन्द्र कुमार ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि 24 जनवरी 2025 को उसके भाई गौरव की उसकी पत्नी प्रीति व उसके प्रेमी निवेश व तरुण ने मिलकर हत्या कर दी थी।

चोला पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया था। मुकदमे में वह और उसका परिवार गवाह हैं। प्रीति का भाई कुलदीप उर्फ डबलू निवासी गांव रसूलपुर चित्सौन का रहने वाला है। कुलदीप आए दिन उनके घर आता रहता है और गंदी-गंदी गालियां देकर फैसले के लिए दबाव बनाता है। आरोपी लगातार उन्हें धमकी दे रहा है। कहता है कि यदि गवाही दी तो अंजाम बहुत बुरा होगा। 5 मई की शाम लगभग पांच बजे कुलदीप उनके घर में घुस आया और उसके भाई गौरव के कमरे के ताले खोल संदूक व अलमारी में रखा सामान निकाल लिया। विरोध करने पर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देने लगा। नगर कोतवाली पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।