नि:शुल्क मेगा मस्तिष्क-रीढ़-नस रोग जांच शिविर में 300 ने करायी जांच
आरोग्यम अस्पताल ने शनिवार को एक नि:शुल्क मेगा ब्रेन, स्पाइन, नस रोग और फिजियोथेरेपी जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 300 से अधिक मरीजों ने पंजीकरण कराया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त...

हजारीबाग नगर प्रतिनिधि आरोग्यम अस्पताल की ओर से शनिवार को अस्पताल परिसर में नि:शुल्क मेगा ब्रेन मस्तिष्क, स्पाइन रीढ़, नस रोग एवं फिजियोथेरेपी विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया, शिविर सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक निरंतर रूप से प्रारंभ रहा. शिविर अत्यंत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। शिविर का उद्देश्य लोगों को न्यूरो और स्पाइन से जुड़ी जटिल बीमारियों की प्रारंभिक पहचान और विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध कराना था। हजारीबाग ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग शिविर में पहुंचे और लगभग 300 से अधिक मरीजों ने अपना पंजीकरण कराकर चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया।
शिविर में रोगियों की जाँच एवं परामर्श देने हेतु प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ. विकास कुमार एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. एन.एस. उज्जैन ने अपनी सेवा दिया। डॉ. विकास कुमार ने सिर दर्द, ब्रेन ट्यूमर, मिर्गी, लकवा, रीढ़ की हड्डी की चोट, स्पाइनल ट्यूमर, स्लिप डिस्क जैसी जटिल न्यूरो समस्याओं से पीड़ित मरीजों की अत्यंत संवेदनशीलता और विशेषज्ञता से जाँच की और भविष्य की चिकित्सा व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। वहीं डॉ. एन.एस. उज्जैन द्वारा मरीजों को फिजियोथेरेपी की आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी गई एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया गया, जिससे अनेक मरीजों को तुरंत राहत महसूस हुई। डॉ. विकास कुमार हर शनिवार को आरोग्यम अस्पताल, हजारीबाग में नियमित रूप से अपनी विशेषज्ञ सेवा देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।