पालिका सदस्य ने वार्ड में चलवाया सफाई अभियान
Moradabad News - बरसात से पहले नगर में सफाई अभियान शुरू किया गया। शनिवार को नगर पालिका परिषद सदस्य राकेश दानव ने अपने वार्ड में सड़कों और नालियों की सफाई कराई। उन्होंने स्थानीय लोगों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए...

बरसात से पहले ही नगर में सफाई अभियान शुरू कर दिया गया। शनिवार को नगर पालिका परिषद सदस्य एवं सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राकेश दानव ने अपनी देखरेख में सफाई अभियान चलवा कर अपने वार्ड की सड़कों और नालियों की सफाई व्यवस्था में सुधार कराया। नगर पालिका परिषद सदस्य एवं सफाई मजदूर मोर्चा के जिला अध्यक्ष राकेश दानव ने अपने वार्ड के लोगों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर वार्ड में सफाई अभियान चलाया। शनिवार को उनकी देखरेख में सड़कों नालियों की सफाई की गई। इस दौरान पालिका सदस्य राकेश दानव ने कहा कि पालिका अध्यक्ष इरफान सैफी सफाई व्यवस्था को लेकर काफी गंभीर है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।