सप्ताहभर पूर्व लापता छात्र का नहीं लगा सुराग
Ayodhya News - रानीमऊ स्थित एक मदरसे का छात्र अब्दुल्ला अचानक लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, वह एक सप्ताह पहले बिना बताए कहीं चला गया था। अब पता चला है कि वह किसी ई-रिक्शा...

मवई। पटरंगा थाना क्षेत्र के रानीमऊ स्थित एक मदरसे का छात्र अचानक लापता हो गया। सूचना मिलने पर परिजन ने काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पीड़ित परिजन की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। बाराबंकी जिले के थाना राम सनेहीघाट के भिटरिया निवासी अहमद अली पुत्र ननकन ने पटरंगा थाने में सूचना दिया है कि अब्दुल्ला एक सप्ताह पूर्व रानीमऊ स्थित मदरसे से बिना बताए कहीं चला गया। काफी खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं लगा। अब पता चला कि अब्दुल्ला किसी ई- रिक्शा लोडर गाड़ी में बैठकर मवई चौराहा की तरफ जाता दिखा। प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव ने बताया कि गुमशुदगी का केस दर्जकर तलाश की जा रही है।
----------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।