Brother Killed in Knife Attack by Armed Assailants on National Highway सगे भाइयों पर धारदार हथियार से हमला, डेयरी संचालक की मौत, Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsBrother Killed in Knife Attack by Armed Assailants on National Highway

सगे भाइयों पर धारदार हथियार से हमला, डेयरी संचालक की मौत

Ayodhya News - रूदौली क्षेत्र में डेयरी संचालक दो भाइयों पर कार सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला किया। इस हमले में बड़े भाई राघवेंद्र यादव की मौत हो गई, जबकि छोटे भाई अरविंद यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSun, 11 May 2025 02:13 AM
share Share
Follow Us on
सगे भाइयों पर धारदार हथियार से हमला, डेयरी संचालक की मौत

रूदौली/भेलसर, संवाददाता। कोतवाली रूदौली क्षेत्र के लखनऊ- गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित डेयरी संचालक दो सगे भाइयों पर कार सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में नैपुरा निवासी बड़े भाई राघवेंद्र यादव (35) पुत्र छेदी की मौत हो गई। जबकि छोटे भाई अरविंद यादव का को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। सूचना पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ आशीष निगम व कोतवाल संजय मौर्य ने मयफोर्स पहुंचकर जांच- पड़ताल की है। रुदौली के ग्राम नैपुरा निवासी राघवेंद्र यादव नगर के मोहल्ला मखदूमजादा में दूध की डेयरी चलाते हैं। शुक्रवार को देररात डेयरी बन्द करके दोनों भाई अलग- अलग बाइक से घर जा रहे थे।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर मखवापुर गांव के पास कार सवार बदमाशों ने छोटे भाई अरविन्द यादव पर चाकू मारकर जानलेवा हमलाकर लहूलुहान कर दिया। उसी दौरान बड़ा भाई राघवेन्द्र आगे निकल गया और अख्तियारपुर मोड़ के पास बदमाशों ने उस पर भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। राघवेंद्र जान बचाने के लिए अवधेश ढाबा पर भागकर गया। यहां लोगों की काफी भीड़ जुट गई और घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस फोर्स पहुंच गई और घायल दोनों भाइयों को एम्बुलेंस से सीएचसी रुदौली भेजा गया। यहां डाक्टर ने राघवेंद्र को मृत घोषित कर दिया और भाई अरविंद यादव को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एसपी ग्रामीण ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और मातहतों को आवश्यक निर्देश दिया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि मृतक के परिजन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपी नैपुरा निवासी राम उजागिर को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। हत्या में प्रयुक्त गाड़ी को भी पुलिस ने कब्जे में लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।