Parent-Teacher Meeting for Holistic Development at Saraswati Shishu Vidya Mandir अभिभावकों के प्रयास से ही बच्चों का विकास संभव, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsParent-Teacher Meeting for Holistic Development at Saraswati Shishu Vidya Mandir

अभिभावकों के प्रयास से ही बच्चों का विकास संभव

चंद्रपुरा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में कक्षा तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम के अभिभावकों की गोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि ईश्वर महतो ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सकारात्मक पारिवारिक वातावरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 11 May 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
अभिभावकों के प्रयास से ही बच्चों का विकास संभव

चंद्रपुरा। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में भैया-बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए कक्षा तृतीय, चतुर्थ एवं पंचम के अभिभावकों की गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कई दिशा निर्देश दिए गए। विद्यालय के संरक्षक व मुख्य अतिथि ईश्वर महतो, पंसस सदानंद महतो, सूरज कुमार, सदस्या नेहा कुमारी, प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय तथा संबंधित कक्षाओं के कक्षाचार्य एवं विषयाचार्य तथा बड़ी संख्या में अभिभावकों की सहभागिता रही। प्रधानाचार्य ने कहा कि अभिभावकों के संयुक्त प्रयास से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की दिशा में विद्यालय में हो रहे गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति की जानकारी से अवगत कराते हुए कहा कि घर में बच्चों को सकारात्मक वातावरण मिलना चाहिए।

परिवार के सभी सदस्यों का एक साथ भोजन हो जिससे बच्चों में प्रेम, सहयोग एवं अनुशासन का विकास हो। उन्होंने अनुशासन को व्यवस्था की रीढ़ बताते हुए शारीरिक, मानसिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक विकास हेतु कई सलाह दिए। मोबाइल के सीमित प्रयोग के साथ-साथ अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों को गृहकार्य में मार्गदर्शन दें, परंतु उनका कार्य स्वयं न करें। शांति मंत्र के साथ गोष्ठी का समापन हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।