Civil Surgeon Inspects Blood Bank and Nutrition Rehabilitation Center in Kishanganj सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक व एनआरसी का सीएस ने किया निरीक्षण, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsCivil Surgeon Inspects Blood Bank and Nutrition Rehabilitation Center in Kishanganj

सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक व एनआरसी का सीएस ने किया निरीक्षण

रक्तदान और पोषण को लेकर आमजन में जागरूकता बढ़ाने पर बलसदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक एनआरसी का सीएस नेसदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक एनआरसी का सीएस ने

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSun, 11 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक व एनआरसी का सीएस ने किया निरीक्षण

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। सिविल सर्जन ने शनिवार को सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक व पोषण पुनर्वास केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन के साथ सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक एवं पोषण पुनर्वास केंद्र (एनआरसी) का जायजा लिया। इस दौरान सीएस डॉ. चौधरी ने ब्लड बैंक में रक्त संग्रह, भंडारण, परीक्षण और वितरण की प्रक्रियाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने मौके पर मौजूद स्वास्थ्यकर्मियों से कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में फैले भ्रम और डर को दूर करना जरूरी है। इसके लिए अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएं ताकि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त मिल सके।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ब्लड डोनेशन कैंप नियमित रूप से आयोजित किए जाएं और कॉलेज, संस्थानों एवं सामुदायिक स्तर पर लोगों को प्रेरित किया जाए। सीएस ने एनआरसी का निरीक्षण के दौरान कुपोषित बच्चों का इलाज और पोषण सुधार कार्यक्रम को गति देने बल दिया। उन्होंने वहां भर्ती बच्चों की स्थिति, आहार योजना और माताओं को दी जा रही पोषण शिक्षा की जानकारी ली। सिविल सर्जन ने कहा एनआरसी जहां बच्चों का इलाज एवं पोषण से स्वस्थ्य बनाता है। वहीं पोषण के महत्व को समझाने का जरिया भी है। हर एक माता को यह जानकारी होनी चाहिए कि संतुलित आहार ही बच्चे के संपूर्ण विकास की कूंजी है। मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया कि बच्चों को समय पर पौष्टिक आहार मिले, दवा और वजन निगरानी की व्यवस्था बेहतर हो। निरीक्षण के बाद सिविल सर्जन ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा हर स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। यह एक छोटा सा प्रयास किसी की पूरी जिंदगी बचा सकता है। साथ ही अगर आपके आस-पास कोई बच्चा कुपोषण से ग्रसित है, तो उसे तुरंत एनआरसी में भर्ती कराएं। यह आपकी सामाजिक जिम्मेदारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।