12GB तक की रैम और धांसू कैमरा वाले जबर्दस्त 5G फोन, कीमत 8 से 10 हजार रुपये के बीच
8 से 10 हजार रुपये की कीमत में आने वाले इन डिवाइसेज में आपको बेस्ट-इन-सेगमेंट डिस्प्ले और प्रोसेसर मिलेगा। इन फोन में 50MP तक का मेन कैमरा भी दिया गया है। इस लिस्ट में सैमसंग के अलावा रेडमी, इन्फिनिक्स और लावा के फोन शामिल हैं।

8 से 10 हजार रुपये के बजट में तगड़े फीचर वाला फोन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको कुछ जबर्दस्त ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। 8 से 10 हजार रुपये की कीमत में आने वाले इन डिवाइसेज में आपको 12जीबी तक की रैम, बेस्ट-इन-सेगमेंट डिस्प्ले और प्रोसेसर मिलेगा। साथ ही इन फोन में 50 मेगापिक्सल तक का मेन कैमरा भी दिया गया है। हमारी इस लिस्ट में सैमसंग के अलावा रेडमी, इन्फिनिक्स और लावा के फोन शामिल हैं। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में।
Samsung Galaxy M06 5G
4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस 5G फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 8,999 रुपये है। फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलेगा। सैमसंग के इस फोन में आपको फुल एचडी रेजॉलूशन वाले डिस्प्ले मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसमें दिया गया सेल्फी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 5000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
Redmi A4 5G
4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन अमेजन इंडिया पर 8499 रुपये के प्राइसटैग के साथ लिस्ट है। इस फोन में आपको प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 4s जेन 2 देखने को मिलेगा। कंपनी इस फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा और सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में दी गई बैटरी 5160mAh की है। यह बैटरी 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
Infinix Hot 50 5G
4जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन फ्लिपकार्ट पर 9,499 रुपये का मिल रहा है। इन्फिनिक्स के इस फोन में आपको 6.7 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।
Lava Blaze 2 5G
6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत अमेजन इंडिया पर 9,169 रुपये है। फीचर्स की बात करें, तो आपको इस फोन में वर्चुअल रैम फीचर मिलेगा, जिससे इस फोन की टोटल रैम 12जीबी तक की हो जाती है। लावा का यह फोन डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में आपको 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।
(Main Image: screen guardian)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।