Xiaomi के नए फोन में मिल सकती है 6800mAh की बैटरी, इसी साल हो सकता है लॉन्च
शाओमी 16 इस साल के आखिर में लॉन्च हो सकता है। लॉन्च से पहले इस फोन के कुछ खास फीचर लीक हो गए हैं। लीक के अनुसार यह फोन 6800mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दे सकती है।

शाओमी इस साल के आखिर में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज- Xiaomi 16 Series को लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले टिपस्टर स्मार्ट पिकाचू ने इस अपकमिंग सीरीज के बेस वेरिएंट यानी शाओमी 16 के कुछ खास फीचर्स को लीक कर दिया है। टिपस्टर ने इस फोन के ऑफिशियल नाम का जिक्र नहीं किया है, लेकिन शेयर किए गए डीटेल्स से अंदाजा लगाया जा रहा है कि फोन का लॉन्च होना तय है। उम्मीद की जा रही है कि यह फोन सितंबर में मार्केट में एंट्री कर सकता है। कंपनी इस फोन में जबर्दस्त फीचर देने वाली है। इनमें स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 भी है, जो पहली बार किसी फोन में ऑफर किया जाएगा।
इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन
टिपस्टर के अनुसार शाओमी 16 स्नैपड्रैगन 8 एलीट 2 के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन हो सकता है। टिपस्टर ने आगे कहा कि फोन को 6800mAh की बैटरी और 100 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ टेस्ट किया जा रहा है। कंपनी इस फोन में चारों साइड में अल्ट्रा-नैरो बेजल्स के साथ 6.3 इंच का फ्लैट OLED डिस्प्ले दे सकती है। ओएस के बारे में टिपस्टर ने कहा कि फोन ऐंड्रॉयड 16 पर बेस्ड HyperOS 3.0 UI के साथ आ सकता है।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में 50 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप जे सकती है। इसमें एक पेरिस्कोप टेलिफोटो सेंसर भी शामिल हो सकता है। टिपस्टर ने कहा कि बड़ी बैटरी होने के बावजूद फोन काफी थिन और लाइटवेट होगा। पिछली लीक में यह भी कहा गया था कि कंपनी 16 प्रो और 16 को इसी साल एकसाथ लॉन्च करेगी। वहीं, शाओमी 16 अल्ट्रा साल 2026 के फर्स्ट हाफ में एंट्री कर सकता है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
इसी साल लॉन्च हुआ था शाओमी 15
शाओमी 15 इसी साल मार्च में भारत में लॉन्च हुआ था। फोन में कंपनी 6.36 इंच का 1.5K LTPO OLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नापड्रैगन 8 एलीट चिपसेट दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल के तीन कैमरे दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। फोन की बैटरी 5240mAh की है, जो 90 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
(Main Photo: The Output)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।