ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में गंवाए 1.9 लाख रुपये, इंस्टाग्राम पर देखा था ऐड, न करें ये गलती
एक 23 साल के फिजियोथेरेपिस्ट को ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में 1.9 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। फिजियोथेरेपिस्ट ने इंस्टाग्राम पर एक गेमिंग वेबसाइट के ऐड पर क्लिक किया था। इस ऐड में पैसा डबल होने का दावा किया गया था

ऑनलाइन गेमिंग के शौकीन हैं, तो आपको तुरंत सावधान हो जाने की जरूरत है। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार एक 23 साल के फिजियोथेरेपिस्ट को ऑनलाइन गेमिंग के चक्कर में 1.9 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। रिपोर्ट की मानें, तो फिजियोथेरेपिस्ट ने इंस्टाग्राम पर एक गेमिंग वेबसाइट के ऐड पर क्लिक किया था। इस ऐड में पैसा डबल होने का दावा किया गया था। इसी के लालच में विक्टिम फिजियोथेरेपिस्ट ने एक हफ्ते के अंदर 1.9 लाख रुपये गंवा दिए।
लिंक पर क्लिक करते ही खुली फर्जी वेबसाइट
रिपोर्ट में कहा गया है कि विक्टिम ने कुछ सेकेंड्स में पैसे डबल करने वाले ऐड को देखा और उस लिंक पर क्लिक कर दिया था। लिंक पर क्लिक होते ही एक गेमिंग वेबसाइट खुल गई, जो दिखने में बिल्कुल असली लग रही थी। इस वेबसाइट पर रिवॉर्ड्स में पैसे देने की भी गारंटी दी गई थी। वेबसाइट के दावे को चेक करने के लिए फिजियोथेरेपिस्ट ने कई बार 101 रुपये जमा किए। वेबसाइट पर दिखाया जा रहा था कि हर डिपॉजिट पर उन्हें बोनस मिल रहा है। इस लालच में पड़ कर फिजियोथेरेपिस्ट ने 18 अप्रैल से 5 मई के बीच और पैसे इन्वेस्ट किए।
पैसे निकालने वाला ऑप्शन डिसेबल
अच्छी रकम इन्वेस्ट करने के बाद जब विक्टिम ने पैसे निकालने की कोशिश की, तो उन्हें पता चला कि वेबसाइट पर विड्रॉ का ऑप्शन डिसेबल है। चौंकाने वाली बात यह कि विड्रॉ डिसेबल होने के बावजूद भी पैसे निकालने के लिए वेबसाइट विक्टिम को और इन्वेस्ट करने के लिए कह रही थी। पीड़ित ने बहुत कोशिश की, लेकिन वे अपने पैसे को निकाल नहीं सके। साइबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस तरह के स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं। यूजर्स को ऑनलाइन प्लैटफॉर्म्स पर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।
सेफ रहने के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान
- कभी भी फटाफट पैसे डबल करने वाली स्कीम या वेबसाइट पर भरोसा न करें।
- लुभावने ऐड से जाल में न फंसे। किसी भी ऐड पर क्लिक करने से पहले अलग से उस प्लैटफॉर्म के बारे में सही जानकारी ले लें।
- ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट और गेमिंग के लिए हमेशा जेनुइन ऐप का ही इस्तेमाल करें।
- अनजान वेबसाइट्स पर अपने बैंकिंग डीटेल्स को न शेयर करें।
- ऑनलाइन फ्रॉड होने पर तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन और साइबरक्राइम हेल्पलाइन में करें।
- हमेशा ध्यान रखें कि एक गलत क्लिक आपके पूरे बैंक अकाउंट को खाली कर सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।