Window AC vs Split AC: कौन सा AC लगवाना बेहतर और कौन खर्च करता है ज्यादा बिजली?
नया AC लगवाते वक्त अक्सर ग्राहकों को समझ नहीं आता कि वे स्प्लिट AC या विंडो AC में से कौन से मॉडल का चुनाव करें। हम यह काम आसान कर रहे हैं और दोनों की तुलना यहां लेकर आए हैं।

गर्मियां बढ़ने के बाद जिस चीज की आपको सबसे ज्यादा जरूरत महसूस होती है, वह है एक अच्छा एयर कंडीशनर। बाजार में मिल रहे ढेरों ऑप्शंस में से दो प्रमुख प्रकार के AC हैं, स्प्लिट AC और विंडो AC। आमतौर पर इन दोनों में से एक को चुनते समय ग्राहक तय नहीं कर पाते कि कौन-सा AC उनके लिए परफेक्ट रहेगा। आइए इनकी तुलना करके देखते हैं।
विंडो AC के नाम से साफ है कि यह खिड़की में फिट होने वाला एक कॉम्पैक्ट AC होता है। इसका पूरा सिस्टम एक ही यूनिट में होता है, जिसमें कंप्रेसर, कंडेन्सर और कूलिंग कॉइल शामिल होते हैं। इसे इंस्टॉल करना थोड़ा आसान होता है और इसकी लागत भी स्प्लिट AC की तुलना में कम होती है। विंडो AC की खास बात यह है कि इसे लगाने के लिए ज्यादा इन्वेसिव इंस्टॉलेशन की जरूरत नहीं होती, बस एक सही साइज की खिड़की चाहिए होती है। हालांकि, इसकी कुछ लिमिट्स भी हैं, जैसे कि यह स्प्लिट AC के मुकाबले ज्यादा शोर करता है, और यह दिखने में उतना सुंदर नहीं लगता।
दूसरी ओर, स्प्लिट AC दो यूनिट्स में बंटा होता है- एक इनडोर यूनिट जो कमरे के अंदर लगती है और एक आउटडोर यूनिट जो बाहर की दीवार पर या खुले में लगाई जाती है। इसके चलते यह ना केवल कम शोर करता है, बल्कि कमरे की स्टाइलिंग में भी फिट बैठता है। स्प्लिट AC की कूलिंग क्षमता आमतौर पर खासकर बड़े कमरों के लिए विंडो AC से बेहतर होती है। इसके अलावा, स्प्लिट AC में मल्टीपल इनडोर यूनिट्स एक ही आउटडोर यूनिट से कनेक्ट हो सकती हैं, जो एक ही समय में एक से अधिक कमरों को ठंडा कर सकती हैं। हालांकि, इसका इंस्टॉलेशन थोड़ा टेक्निकल और महंगा होता है और इसे फिट करने के लिए दीवार में छेद करना पड़ता है, साथ ही आउटडोर यूनिट के लिए जरूरी जगह होनी चाहिए।
कौन सा AC खर्च करता है कम बिजली?
अगर बात की जाए बिजली खर्च होने की, तो दोनों AC मॉडल अब इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिससे बिजली की खपत कम होती है। फिर भी, स्प्लिट AC में यह टेक्नोलॉजी ज्यादा अच्छे ढंग से लागू होती है, जिससे लंबी अवधि में बिजली के बिल में अंतर दिखता है। हालांकि विंडो AC भी अब इन्वर्टर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं, लेकिन वे लिमिटेड हैं और ज्यादा पावर वाले विकल्प स्प्लिट AC की तुलना में कम हैं।
किसका मेंटिनेंस होता है ज्यादा आसान?
रख-रखाव की बात करें तो विंडो AC का मेंटेनेंस आसान होता है क्योंकि सारी यूनिट एक जगह पर होती है। स्प्लिट AC में, यूनिट्स अलग-अलग जगहों पर होती हैं, इसलिए उनकी सफाई और रिपेयरिंग में ज्यादा समय और मेहनत लगती है। इसके अलावा, अगर कोई टेक्निकल प्रॉब्लम आती है तो विंडो AC की सर्विसिंग स्प्लिट AC की तुलना में सस्ती और आसान होती है।
आपको लिए कौन सा AC रहेगा बेहतर?
कुल मिलाकर अगर आप एक छोटे कमरे के लिए कम बजट में एक सिंपल और भरोसेमंद AC की तलाश कर रहे हैं, तो विंडो AC एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। लेकिन अगर आप स्टाइलिश डिजाइन, शांत ऑपरेशन, बेहतर कूलिंग और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी चाहते हैं और आप थोड़ा ज्यादा खर्च कर सकते हैं, तो स्प्लिट AC को प्राथमिकता देना समझदारी होगी। आपका फैसला जगह, बजट, जरूरत और आपकी पसंद के आधार पर ही तय किया जाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।