क्या बार-बार गर्म हो जाता है आपका फोन? इतना करते ही होगा सुधार Phone Heating Issue Here is what to do if your smartphone is getting hot in this summer season, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Phone Heating Issue Here is what to do if your smartphone is getting hot in this summer season

क्या बार-बार गर्म हो जाता है आपका फोन? इतना करते ही होगा सुधार

गर्मी के मौसम में अगर आपका फोन बार-बार गर्म हो रहा है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। ऐसा करते हुए आप डिवाइस को कूल रख सकेंगे और बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
क्या बार-बार गर्म हो जाता है आपका फोन? इतना करते ही होगा सुधार

अगर आपका फोन गर्म हो रहा है, तो यह न केवल डिवाइस के लिए हानिकारक हो सकता है, बल्कि आपकी सुरक्षा के लिए भी खतरा बन सकता है। आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन उनका जरूरत से ज्यादा गर्म होना एक आम समस्या है। इस लेख में हम जानेंगे कि फोन गर्म क्यों होता है, इसके क्या नुकसान हो सकते हैं और इससे बचाव के लिए क्या-क्या उपाय किए जा सकते हैं।

इन वजहों से गर्म हो सकता है फोन

1. लगातार हैवी यूजेस: अगर आप लंबे समय तक गेम खेलते हैं, वीडियो स्ट्रीम करते हैं या एक साथ कई ऐप्स चलाते हैं, तो फोन की प्रोसेसिंग पावर पर ज्यादा दबाव पड़ता है जिससे वह गर्म हो सकता है।

2. चार्जिंग के वक्त करना: फोन को चार्ज करते समय उसका उपयोग करने से वह जल्दी गर्म होता है, खासकर अगर आप हेवी ऐप्स चला रहे हों।

3. खराब चार्जर या केबल: लोकल या खराब क्वॉलिटी वाले चार्जर का इस्तेमाल भी फोन को अधिक गर्म कर सकता है।

ये भी पढ़ें:क्या ठीक से कूलिंग नहीं कर रहा है आपका AC? इतना करते ही मिलेगा मनाली का मजा

4. बैकग्राउंड ऐप्स: कई बार अनावश्यक ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जिससे प्रोसेसर पर लोड बढ़ता है और डिवाइस गर्म होने लगता है।

5. सीधे धूप में रखना: अगर आप फोन को लंबे समय तक धूप में छोड़ देते हैं, तो इसका तापमान काफी बढ़ सकता है।

फोन गर्म होने से हो सकते हैं नुकसान

लगातार फोन गर्म होने की स्थिति में बैटरी की उम्र कम होने और प्रोसेसर की परफॉर्मेंस पर असर होने जैसी दिक्कतें आ सकती हैं। इसके अलावा फोन का अचानक बंद हो जाना, स्क्रीन को नुकसान और उसमें ब्लास्ट या आग लगने जैसी स्थिति भी पैदा हो सकती है।

इन बातों का ध्यान रख सकते हैं आप

1. जरूरत से ज्यादा ऐप्स एकसाथ ना चलाएं और भारी गेम्स को लिमिट टाइम तक ही खेलें।

2. फोन को चार्जिंग पर लगाते समय उसका उपयोग ना करें। अगर करना भी पड़े तो लाइट ऐप्स का ही उपयोग करें।

3. इसके अलावा केवल ब्रैंडेड और ऑफीशियल चार्जर या केबल यूज करें।

ये भी पढ़ें:कभी पीला नहीं पड़ेगा आपके फोन का कवर, आपको रखना होगा इन बातों का ध्यान

4. बैकग्राउंड में चल रही ऐप्स को समय-समय पर बंद करें।

5. फोन को सीधे धूप या गर्म सतह पर रखने से बचाएं।

6. अगर आपका फोन बार-बार जरूरत से ज्यादा गर्म हो रहा है, तो किसी ऑफीशियल सर्विस सेंटर से जांच करवाएं।

7. ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें, क्योंकि कई बार पुराने सॉफ्टवेयर में ऐसी समस्याएं होती हैं जिन्हें अपडेट से ठीक किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।