Child Abduction Attempt at Shahganj Railway Station Ends in Tragedy रेलवे स्टेशन पर मौजूद चोर एक माह की बच्ची लेकर भागा, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsChild Abduction Attempt at Shahganj Railway Station Ends in Tragedy

रेलवे स्टेशन पर मौजूद चोर एक माह की बच्ची लेकर भागा

Jaunpur News - शाहगंज। हिन्दुस्तान संवाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सो रहे दम्पति के बगल सो

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 30 April 2025 03:05 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्टेशन पर मौजूद चोर एक माह की बच्ची लेकर भागा

शाहगंज। हिन्दुस्तान संवाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर सो रहे दम्पति के बगल सो रही एक माह की मासूम बच्ची को चोर लेकर भाग रहा था कि लोगों ने पीछा कर लिया। चोर बच्ची को लेकर तालाब में घुस गया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गयी। आरपीएफ एवं जीआरपी के जवान चोर को बच्ची के साथ बाहर निकाला। इस दौरान बच्ची बेहोश हो गयी। जीआरपी प्रभारी प्रमोद गुप्ता साथ लेकर राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

अम्बेडकर नगर जनपद के जलालपुर थानांतर्गत शाहपुर गांव निवासी करिया लोना अपनी पत्नी लालमनि व दों बच्चों के साथ आजमगढ़ जाने के लिए स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। प्लेटफार्म संख्या चार व पांच के बीच देर रात लगभग डेढ़ बजे एक बच्चा चोर बगल सो रही एक माह कि बच्ची बाबी कों लेकर भागने लगा। रोने की आवाज सुन जगे दम्पति ने शोर मचा पीछा किया। चोर प्लेटफार्म नं छह के निकल बगल स्थित तालाब में जा घुसा। आनन-फानन में जीआरपी इंचार्ज प्रमोद गुप्ता एवं आरपीएफ इंस्पेक्टर सुनील कुमार दिवाकर जवानों संग पहुंच तालाब से दोनों को बाहर निकाला। बाहर आने के बाद बच्ची बेहोशी की हालत में थी। राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सकों ने बाबी कों मृत घोषित कर दिया। वहीं जीआरपी चौकी प्रभारी प्रमोद गुप्ता ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित देवरिया के सुग्रीव पुत्र राम जी कों चालान भेजा गया है। बच्ची की मौत से दम्पति बेहद गमगीन है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।