When husband went abroad wife fell love with neighbor on his return the lover shot him dead विदेश गया शौहर तो पड़ोसी के इश्क में पड़ गई बीवी, वापस लौटने पर प्रेमी ने गोली मारकर दी हत्या, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsWhen husband went abroad wife fell love with neighbor on his return the lover shot him dead

विदेश गया शौहर तो पड़ोसी के इश्क में पड़ गई बीवी, वापस लौटने पर प्रेमी ने गोली मारकर दी हत्या

बिजनौर में एक युवक की जंगल में लाश मिलने के मामले में पुलिस ने देररात मृतक के शव की शिनाख्त कर ली। पुलिस के अनुसार युवक किरतपुर के मोहल्ला ढोल्कियान निवासी फारूक निकला, जिसकी घर से बुलाकर हत्या की गई।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, बिजनौरWed, 30 April 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
विदेश गया शौहर तो पड़ोसी के इश्क में पड़ गई बीवी, वापस लौटने पर प्रेमी ने गोली मारकर दी हत्या

यूपी के बिजनौर में एक युवक की जंगल में लाश मिलने के मामले में पुलिस ने देररात मृतक के शव की शिनाख्त कर ली। पुलिस के अनुसार युवक किरतपुर के मोहल्ला ढोल्कियान निवासी फारूक निकला, जिसकी घर से बुलाकर हत्या की गई। पुलिस मामले में मृतक की पत्नी सहित कई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस की मानें तो अवैध संबंधों के चलते फारुख की हत्या की गई है। वहीं देर रात पुलिस ने फारुख के हत्यारोपी रिश्ते में दूर के भांजे मेहरबान को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया।

सोमवार देर शाम किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव असगरपुर व बुडगरी के जंगल में एक युवक की लाश मिली थी। युवक को पहले गोली मारी गई थी कि फिर किसी धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस काफी देर तक मृतक की शिनाख्त का प्रयास करती रही लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पा रहा था। देररात पुलिस ने युवक की शिनाख्यत किरतपुर के मोहल्ला ढोलकियान निवासी फारूक (35) पुत्र हसीनुददीन के रूप में की। फारुख के बड़े भाई नईम ने दो लोगों को नामजद करते हुए अपने भाई की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। फारुख को घर से बुलाकर उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मामले में मृतक की पत्नी को हिरासत में लेते हुए अन्य नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों का कहना है कि आरोपी मेहरबान व उमर ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी से खरीदा था।

प्रेम-प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या

फारूक पांच भाइयों में चौथे नंबर का था। फारूक पहले पिकअप चलाता था तथा अब पेंट का काम कर रहा था। मृतक फारूक के दो छोटे बच्चे हैं, जिसमें बेटा व दो साल की बेटी है। पुलिस ने बताया कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग के चलते की गई थी। पुलिस पूछताछ में आरोपी मेहरबान ने बताया कि मृतक फारूक की पत्नी का उसके प्रेम-प्रसंग था। कुछ साल पहले फारुख सऊदी अरब में नौकरी करने चला गया था। इसके बाद से फारूख की बीवी उसके नजदीक आ गई। दोनों के बीच करीब पांच साल अवैध संबंध थे। फारूख जब सऊदी से वापस आया तो उसको बीवी के अवैध संबंधों की जानकारी हो गई थी। इसके बाद से ही फारूख अपनी बीवी को मारता-पीटता था। फारूख अपनी बीवी के मिलने पर भी रोक लगाता था। इसी के चलते उसने फारूख को रास्ते से हटाने की योजना बनाई और प्लानिंग के मुताबिक फारूख की हत्या कर दी गई।

भाई बोला, बाइक पर बैठाकर ले गए थे हत्यारोपी

मृतक फारूक के बड़े भाई नईम ने दर्ज रिपोर्ट में बताया है कि 28 अप्रैल को शाम चार बजे उसके भाई फारुक को पास के मोहल्ला अफगानान निवासी मेहरबान पुत्र अहसान व उमर पुत्र जुलफुकार अपनी बाइक पर बैठाकर ले गए थे। अंधेरा होने तक भी जब फारुख घर नहीं आया तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की, जहां देररात जानकारी हुई कि बुडकरी में किसी की गोली मारकर हत्या की गई है। अनहोनी की आशंका के चलते वे लोग वहां पहुंचे तो मृतक उनका भाई फारुख ही निकला। नइम का आरोप है कि बुडगरी के जंगल में मेहरबान व उमर ने ही फारुख की गोली मार कर हत्या कर दी है।

फारूक के हत्यारोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

बिजनौर। मंगलवार को किरतपुर पुलिस नजीबाबाद रोड स्थित अमन कालोनी के बाहर वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी मेहरबान और उमर मृतक की बाइक जो घटना में इस्तेमाल की गई थी उससे जा रहे थे। पुलिस के रोकने पर पुलिस पार्टी पर अभियुक्तों ने फायर कर दिया। जवाबी फायरिंग में मेहरबान के दाए पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर लिया।