District Police Launches Campaign Against Drunk Driving 47 Offenders Caught शराब पीकर उत्पात मचा रहे 47 शराबियों कारवाई, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsDistrict Police Launches Campaign Against Drunk Driving 47 Offenders Caught

शराब पीकर उत्पात मचा रहे 47 शराबियों कारवाई

Chandauli News - पीडीडीयू नगर में जिला पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। मंगलवार रात को विभिन्न थाना क्षेत्रों में 47 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसपी के निर्देश पर पुलिस सार्वजनिक स्थानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 30 April 2025 03:09 PM
share Share
Follow Us on
शराब पीकर उत्पात मचा रहे 47 शराबियों कारवाई

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ जिला पुलिस अभियान चला रही है। मंगलवार की रात विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने अभियान के दौरान वाहन चालकों और अन्य लोगों की जांच की। इसमें 47 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। इससे शराब पीकर वाहन चलाने और उत्पात मचाने वालों में खलबली मची रही। एसपी के निर्देश पर पुलिस सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर और नशे की हालत में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस अभियान चलाकर शिकंजा कस रही है। साथ ही खुले में शराब पीने, रंगबाजी, जुआ खेलने, स्टंट दिखाने, छेड़खानी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है। एसपी ने कहा कि शराब पीकर गाड़ी चलाने या उत्पात मचाने वालों के एक बार से अधिक पकड़े जाने पर वाहन का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील भी की शराब पीकर वाहन न चलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।