दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, पांच घायल
Bahraich News - बहराइच में कुड़वा मोड़ पर दो मोटरसाइकिलों की भिड़ंत में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों के...

बहराइच, संवाददाता। थाना मोतीपुर अंतर्गत नानपारा-लखीमपुर नेशनल हाईवे पर स्थित कुड़वा मोड़ पर सोमवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस सड़क हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों पर सवार लोग सड़क पर दूर तक जा गिरे। आसपास के लोगों ने तत्काल राहत कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही एसएचओ मोतीपुर आनंद कुमार ने कार्रवाई करते हुए पुलिस बल को मौके पर रवाना किया। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर में भर्ती कराया जहां सभी का प्राथमिक उपचार चल रहा है। घायलों की पहचान रेनू पुत्री रामराज, निवासी खसहा मोहम्मदपुर थाना रामगांव, पंकज वर्मा पुत्री रामराज, निवासी खसहा मोहम्मदपुर थाना रामगांव, नंद किशोर पुत्र अयोध्या प्रसाद, निवासी लालबोझा, कोतवाली मुर्तिहा, लालमनी पुत्र संतोष, निवासी शंकरपुर गढ़हावा कोतवाली नानपारा, कृष्णा पुत्र फखीरे निवासी गुलालपुरवा थाना मोतीपुर के रुप मे हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं और कुड़वा मोड़ पर अचानक आमने-सामने आ गईं। मोड़ पर संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।