निरीक्षण में दो चिकित्सक और एक लिपिक मिले अनुपस्थित
अरवल, निज संवाददाता। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में दंत चिकित्सक डॉक्टर निशांत कुमार एवं लिपिक मुकेश कुमार अनुपस्थित पाए गए।

अरवल, निज संवाददाता। सिविल सर्जन डॉ राय कमलेश्वर नाथ सहाय के द्वारा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हृदय चक का औचक निरीक्षण किया गया। सिविल सर्जन के निरीक्षण में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हृदय चक में डॉक्टर जयनंदन प्रसाद अनुपस्थित पाए गए। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में दंत चिकित्सक डॉक्टर निशांत कुमार एवं लिपिक मुकेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। सिविल सर्जन ने कहा कि ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए दो चिकित्सक एवं एक लिपिक पर कार्रवाई करते हुए वेतन बंद कर स्पष्टीकरण किया गया है। सिविल सर्जन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अस्पताल में चिकित्सक एवं कर्मी की अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सभी को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करना होगा। जो भी ड्यूटी से अनुपस्थित पाए जाएंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी। फोटो- 30 अप्रैल अरवल- 07 कैप्शन- अरवल अस्पताल में निरीक्षण करते सीएस डॉ. राय कमलेश्वरनाथ सहाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।