UP TGT Exam Date up tgt exam postpone sarkari naukari UP TGT Exam Date :टीजीटी की परीक्षा स्थगित, अब 21-22 जुलाई को, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़UP TGT Exam Date up tgt exam postpone sarkari naukari

UP TGT Exam Date :टीजीटी की परीक्षा स्थगित, अब 21-22 जुलाई को

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 14 व 15 मई को प्रस्तावित सहायक अध्यापक (टीजीटी) भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा 21 और 22 जुलाई को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तान, प्रयागराज संवाददाताThu, 1 May 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
UP TGT Exam Date :टीजीटी की परीक्षा स्थगित, अब 21-22 जुलाई को

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने 14 व 15 मई को प्रस्तावित सहायक अध्यापक (टीजीटी) भर्ती की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी है। अब यह परीक्षा 21 और 22 जुलाई को आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस संबंध में आयोग के परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वहीं, प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती की लिखित परीक्षा अपने पूर्व निर्धारित तिथि 18 व 19 जून को ही आयोजित की जाएगी।

आयोग ने परीक्षा स्थगित करने के पीछे कोई कारण स्पष्ट नहीं किया है। सूत्रों की मानें तो इस परीक्षा में पंजीकृत अभ्यर्थियों की संख्या काफी अधिक है और आयोग को परीक्षा की तैयारी में वक्त लगेगा।

वहीं, यह भी चर्चा है कि केंद्र निर्धारण के नियम सख्त होने के कारण पर्याप्त संख्या में केंद्रों की व्यवस्था होने में वक्त लगेगा और इसी वजह से परीक्षा टाल दी गई है।

विदित हो कि टीजीटी-पीजीटी के 4163 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन वर्ष 2022 में आया था और अगस्त 2022 में इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई थी। अभ्यर्थियों को परीक्षा का इंतजार करते तीन साल पूरे होने जा रहे हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए कुल 13.19 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। टीजीटी के 3539 पदों के लिए 8.69 लाख और पीजीटी के 624 पदों के लिए 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग ने यह परीक्षा दोबारा टाली है। इससे पहले यह परीक्षा चार व पांच अप्रैल को प्रस्तावित थी। इसके बाद 14 और 15 में प्रस्तावित की गई। अब 21 व 22 जुलाई को परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ें:यूपी पीजीटी परीक्षा की तिथि बदली, टीजीटी एग्जाम सिटी का इंतजार

आयोग की कार्यप्रणाली से प्रतियोगी छात्रों में रोष

टीजीटी की प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित कर 21-22 जुलाई को कराने के फैसले से प्रतियोगी छात्रों में सरकार व शिक्षा सेवा चयन आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर भारी रोष है। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि पर्याप्त तैयारी के अभाव में टीजीटी भर्ती परीक्षा को स्थगित किया गया है। युवा मंच के अर्जुन प्रसाद ने कहा कि बिना किसी वाजिब कारण टीजीटी परीक्षा टलने से अभ्यर्थियों को भारी निराशा हुई है।