माद्री काकोटी के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी के एक और शिक्षक के बयान पर हंगामा, रजिस्ट्रार ने थमाया नोटिस
डॉ. माद्री काकोटी के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस (आईएमएस) संस्थान के संविदा शिक्षक डॉ. सौरव बनर्जी की विवादित टिप्पणी पर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। छात्रों ने शिक्षक पर विधिक कार्रवाई के साथ बर्खास्तगी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

लखनऊ विश्वविद्यालय के भाषा विज्ञान विभाग की सहायक आचार्य डॉ. माद्री काकोटी के बाद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंस (आईएमएस) संस्थान के संविदा शिक्षक डॉ. सौरव बनर्जी की विवादित टिप्पणी पर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। छात्रों ने शिक्षक पर विधिक कार्रवाई के साथ बर्खास्तगी की मांग पर प्रदर्शन किया। वहीं, कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने शिक्षक को नोटिस जारी कर पांच दिन में जवाब मांगा है।
शिक्षक ने सोशल मीडिया पर कई आपत्तिजनक पोस्ट की है। इसके विरोध में एलयू के द्वितीय परिसर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं समेत आम छात्रों ने बवाल काटा। विद्यार्थियों ने कई घंटे शिक्षक के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया कि विवि में देश विरोधी भावना रखने वाले लोगों को विकसित नहीं होने देंगे। ऐसी ताकतें विदेश में भारत को नीचा दिखाने का काम करती हैं। प्रदर्शन की सूचना पर कुलानुशासक प्रो. राकेश द्विवेदी की अगुवाई में प्रॉक्टोरियल बोर्ड द्वितीय परिसर पहुंचा। यहां उन्होंने छात्रों को शांत कराने की कोशिश की लेकिन छात्र सुनने को तैयार नहीं थे।
वह शिक्षक से माफी मांगने और कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे। मानमनौवल के बाद छात्रों ने जानकीपुरम पुलिस, कुलपति के नाम कार्रवाई के लिए प्रत्यावेदन दिया। जिस पर मुख्य कुलानुशासक ने नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। प्रदर्शन करने वाले छात्रों में रुद्र प्रताप सिंह, आशीष कुमार, अंकित, अभिनाथ सिंह, अरुनेश आदि शामिल रहे।
माद्री, नेहा पर एफआईआर को निरस्त करने की मांग
लखनऊ विश्वविद्यालय की शिक्षिक माद्री काकोटी व लोक गायिका नेहा सिंह राठौर पर गई एफआईआर को लेकर सिविल सोसाइटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को पुलिस आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में एफआईआर को तत्काल रद्द किया जाने की मांग की गई। प्रतिनिधिमंडल में लखनऊ विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति प्रो रूपरेखा वर्मा, प्रो. रमेश दीक्षित, दीपक कबीर, दिनकर कपूर, वंदना राय, शांतम, मीना सिंह, कांति मिश्रा, इमरान राजा और राजीव ध्यानी शामिल थे।
शिक्षक से साक्ष्य समेत स्पष्टीकरण मांगा है: कुलसचिव
कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी ने संविदा शिक्षक डॉ. सौरव बनर्जी को कारण बताओ नोटिस में तीन पोस्ट चस्पा किए हैं। कुलसचिव का कहना है कि सोशल मीडिया पर अंकित भाषा पूर्णतया राजनैतिक है। शिक्षक की मर्यादा के अनुकूल नहीं है, जिससे विश्वविद्यालय और राष्ट्र की छवि धूमिल होने की सम्भावना है। शिक्षक का कृत्य देश, समाज के प्रति नफरत फैलाने जैसा है। डॉ. सौरव का कृत्य लखनऊ विश्वविद्यालय में शिक्षकों के लिए कोड ऑफ कंडक्ट फॉर टीचर्स में निर्धारित व्यवस्था के प्रतिकूल है। स्पष्टीकरण पांच कार्य दिवस में साक्ष्य समेत देने के साथ ही पूछा गया है कि क्यों न कार्रवाई हो।
फोरेंसिक लैब में जांच को भेजे नेहा राठौर के वीडियो
गायिका नेहा सिंह राठौर द्वारा पहलगाम आतंकी हमले से सबंधित सोशल मीडिया पर पोस्ट वीडियो को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा गया है। फोरेंसिक विशेषज्ञ फेसबुक,एक्स पर पोस्ट इन वीडियो की जांच कर पता लगाएंगे कि कहीं यह फेक तो नहीं। पुलिस जांच में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है, ताकि साक्ष्यों अथवा तफ्तीश में कोई कमी न रहे। पुलिस को एक्स की रिपोर्ट का भी इंतजार हैं। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि नेहा सिंह की पोस्ट को पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन ने एक्स अकाउंट से री-पोस्ट किया था।
अयोध्या में परिवाद दाखिल
पहलगाम हमले के संबंध में अपने बयान को लेकर चर्चित नेहा सिंह के खिलाफ अयोध्या की अदालत में परिवाद दाखिल किया गया है। यह परिवार पुलिस की ओर से रिपोर्ट न दर्ज करने पर दाखिल किया गया है।
एलयू शिक्षिका की पोस्ट पर वादी के बयान दर्ज
हसनगंज पुलिस ने एलयू की शिक्षिका माद्री काकोटी के खिलाफ दर्ज देशद्रोह के केस में वादी और एबीवीपी के महानगर सहमंत्री जतिन शुक्ला के बुधवार को बयान दर्ज किए। बयान में जतिन ने वहीं बाते दोहराई जो उन्होंने तहरीर में लिखी थी। पुलिस माद्री के एक्स आदि सोशल मीडिया खंगालने के साथ साक्ष्य संकलन कर रही है।