अक्षय तृतीया पर कितना बिका सोना, महंगाई का व्यापार पर क्या रहा असर
अक्षय तृतीया के मौके पर सोने के बढ़े हुए दामों की वजह से लोगों में सोना खरीदने की दिलचस्पी कम रही। इस बार सोने की बिक्री की मात्रा पिछले साल से कम रही, लेकिन कीमत के हिसाब से लगभग समान थी।

अक्षय तृतीया के मौके पर सोने के बढ़े हुए दामों की वजह से लोगों में सोना खरीदने की दिलचस्पी कम रही, हालांकि ज्वैलर्स ने जेवरात पर मेकिंग चार्ज कम करने और लकी ड्रॉ के जरिए सोना देने जैसे ऑफर भी दिए। इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, इस बार सोने की बिक्री की मात्रा पिछले साल से कम रही, लेकिन कीमत के हिसाब से लगभग समान थी। देशभर में 20 टन सोना (₹18,000 करोड़) बिका। सिर्फ मुंबई में 2.5 टन सोना (लगभग ₹2,350 करोड़) बिका।
वहीं, कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री तथा दिल्ली चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया कि दिनभर के व्यापार के बाद एक मोटे अनुमान के अनुसार लगभग 12 हजार करोड़ के सोने के आभूषण की बिक्री और चांदी का लगभग चार हजार करोड़ का व्यापार हुआ है।
ईटीएफ की मांग बढ़ी
दूसरी ओर सोने के ETFs (एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स) की मांग बढ़ गई। सोने के ETFs की ट्रेडिंग NSE पर ₹340 करोड़ और BSE पर ₹30 करोड़ रुपए तक पहुंची। अप्रैल में सोने की कीमत ₹1 लाख प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थी। बुधवार को देशभर में रिटेल मार्केट में यह कीमत ₹94,000 से ₹95,000 के बीच थी।
अक्षय तृतीया पर सोने, चांदी के दाम में गिरावट
दुनिया के सबसे बड़े स्वर्ण उपभोक्ता भारत में बुधवार को अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी की खरीदारी में तेजी आई। इसके बावजूद दिल्ली में सोने की कीमत 900 रुपये घटकर 98,550 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। चांदी 4,000 रुपये टूटकर 98,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।
ऊंची कीमतों की वजह से सस्ते विकल्प की ओर ग्राहक
ज्वैलर्स ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कई स्कीम बनाईं। साथ ही, ग्राहक "एडवांस बुकिंग" करके कीमत बढ़ने पर पुराने दाम पर सोना खरीद सकते थे। लेकिन, ऊंची कीमतों की वजह से लोगों ने सस्ते विकल्पों जैसे हल्के जेवर, चांदी, और डायमंड ज्वेलरी की तरफ रुख किया।
उनके मुताबिक, हालांकि सोने-चांदी की कीमतों में काफी तेजी है किंतु वैवाहिक सीजन होने तथा अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर सोना-चांदी खरीदने की पुरातन परंपरा से आज अच्छा व्यापार हुआ। उन्होंने बताया कि सोने को धन निवेश का सर्वोत्तम विकल्प माना जाता है इसलिए सोने चांदी के भावों में तेजी होने के बावजूद आज सोना चांदी में खरीदारी हुई।
पिछले अक्षय तृतीया से 37.6 प्रतिशत महंगा था सोना
आभूषण विक्रेताओं के संगठन अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद ने बताया कि देश के विभिन्न हिस्सों में सोने की कीमतें 99,500 रुपये से 99,900 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रही, जो 2024 में अक्षय तृतीया पर 72,300 रुपये से 37.6 प्रतिशत अधिक है।
ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि वर्ष 2022 में सोने का भाव 52,700 प्रति 10 ग्राम तथा चांदी का भाव 65 हजार रुपए प्रति किलो था, जबकि वर्ष 2023 में सोने का दाम 61,800 तथा चांदी का भाव 76,500 तथा वर्ष 2024 में यही भाव सोने का 74,900 प्रति 10 किलो था। कम भाव होने से मांग अधिक रहती है।
दिल्ली में करीब 21,000 शादियां
उद्योग मंडल चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री का कहना है कि अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त पर दिल्ली में करीब 21,000 शादियां होने से शादी-विवाह से जुड़ा कारोबार एक दिन में ही 1,000 करोड़ से अधिक होने की उम्मीद है।