Anant ambani named reliance industries executive director to assume role from 1 may check detail अनंत अंबानी को नई जिम्मेदारी, रिलायंस के कार्यकारी निदेशक नियुक्त, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Anant ambani named reliance industries executive director to assume role from 1 may check detail

अनंत अंबानी को नई जिम्मेदारी, रिलायंस के कार्यकारी निदेशक नियुक्त

अनंत को रिलायंस इंडस्ट्रीज में पांच साल की अवधि के लिए कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। अनंत अब तक गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज में सक्रिय थे।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
अनंत अंबानी को नई जिम्मेदारी, रिलायंस के कार्यकारी निदेशक नियुक्त

उद्योगपति मुकेश अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत 1 मई यानी गुरुवार से रिलायंस इंडस्ट्रीज में नई जिम्मेदारी संभालेंगे। अनंत को रिलायंस इंडस्ट्रीज में पांच साल की अवधि के लिए कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया गया है। अनंत अब तक गैर-कार्यकारी निदेशक के तौर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज में सक्रिय थे।

ग्रुप की किन कंपनियों में सक्रिय

बता दें कि ब्राउन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट अनंत अंबानी भाई-बहनों में रिलायंस में कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त होने वाले पहले व्यक्ति हैं। अनंत को अगस्त, 2022 में कंपनी के एनर्जी सेग्मेंट का प्रमुख नियुक्त किया गया था। वह मार्च, 2020 से जियो प्लेटफॉर्म्स लि. के निदेशक मंडल (बोर्ड), मई 2022 से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के बोर्ड में और जून 2021 से रिलायंस न्यू एनर्जी लिमिटेड के साथ-साथ रिलायंस न्यू सोलर एनर्जी के निदेशक मंडल में भी हैं। इसके अलावा अनंत रिलायंस की परमार्थ इकाई रिलायंस फाउंडेशन के बोर्ड में भी हैं।

अनंत के भाई-बहन भी हैं सक्रिय

मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे आकाश 2014 में इकाई में शामिल होने के बाद जून, 2022 से टेलीकॉम यूनिट, जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन हैं। उनकी जुड़वां बहन ईशा कंपनी की रिटेल, ई-कॉमर्स और लक्जरी इकाइयों को चलाती हैं। अनंत न्यू एनर्जी बिजनेस को देखते हैं। अंबानी के तीनों बच्चे जियो प्लेटफॉर्म्स के बोर्ड में हैं, जो रिलायंस की टेलीकॉम और डिजिटल संपत्तियों के अलावा रिलायंस रिटेल को रखने वाली इकाई है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।