ICSE 10th and 12th Board Results Announced District Toppers from Carmel School आईसीएसई 10वीं में 98% लाकर मोहित राज बने जिला टॉपर, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsICSE 10th and 12th Board Results Announced District Toppers from Carmel School

आईसीएसई 10वीं में 98% लाकर मोहित राज बने जिला टॉपर

गिरिडीह में आईसीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड का रिजल्ट बुधवार को जारी किया गया। कार्मेल स्कूल के मोहित राज 98 प्रतिशत अंक के साथ 10वीं में जिला टॉपर बने। 12वीं में शुभम सिंह ने 90.25 प्रतिशत अंक के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहThu, 1 May 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
आईसीएसई 10वीं में 98% लाकर मोहित राज बने जिला टॉपर

गिरिडीह। आईसीएसई 10वीं बोर्ड का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया गया है। परीक्षा देने के बाद बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं का इंतजार बुधवार को खत्म हो गया। जिले में आईसीएसई बोर्ड का एकमात्र स्कूल कार्मेल है। कार्मेल स्कूल के मोहित राज 98 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल के साथ जिला टॉपर बने है। 97.2 प्रतिशत अंक लाकर कार्मेल स्कूल की श्रृति सिन्हा सेकेंड व 96.8 प्रतिशत अंक लाकर कार्मेल की अक्षता रंजन थर्ड टॉपर बनी है। कार्मेल स्कूल से इस साल 10वीं बोर्ड में 275 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जिसमें 273 छात्र-छात्राएं सफल हुए है। कार्मेल स्कूल की प्राचार्य सिस्टर तेरेशिल्डा ने सभी टॉपर व सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।

आईसीएसई 10वीं के जिले के टॉप टेन (सभी कार्मेल स्कूल) रैंक नाम प्रतिशत 1. मोहित राज 98.0 2. श्रृति सिन्हा 97.2 3. अक्षता रंजन 96.8 4. आदित्य राज 96.0 5. एंजल बरनवाल 95.4 6. अक्षय कुमार राय 95.0 7. परिधि केडिया 94.8 8. आरशी कुमारी 94.6 9. कुमारी प्रज्ञा 94.2 10. कुमार शुभांशु 93.8 चित्र 30जीआरडी मोहित राज। चित्र 30जीआरडी एंजल बरनवाल। चित्र 30जीआरडी अक्षता रंजन। -------------- बारहवीं साइंस में शुभम, कॉमर्स में में मुन्नालाल व आर्ट्स में बिश्वा बने जिला टॉपर गिरिडीह। आईसीएसई 12वीं के साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स में कार्मेल स्कूल के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं से सफलता हासिल की है। आईसीएसई के एकमात्र स्कूल कार्मेल के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणाम में परचम लहराया है। आईसीएसई 12वीं साइंस में कार्मेल स्कूल के शुभम सिंह 90.25 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व जिला टॉपर बने है। वहीं कॉमर्स में 88 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मुन्नालाल सोरेन स्कूल व जिला टॉपर रहे है। आर्ट्स में 74.75 प्रतिशत अंक लाकर बिश्वा बंधु स्कूल व जिला टॉपर बने है। परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद सभी सफल छात्र-छात्राओं को कार्मेल स्कूल की प्राचार्य सिस्टर तेरेशिल्डा ने बधाई दी है। आईसीएसई 12वीं के टॉपर छात्र-छात्राएं साइंस 1. शुभम सिंह - 90.25 2. सन्नी सिंह - 78.5 कॉमर्स 1. मुन्नालाल सोरेन- 88.0 2. देबाशिष हेम्ब्रम- 87.25 आर्ट्स 1. बिश्वा बंधु- 74.75 2. संदीप सोरेन- 70.5

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।