Saraswati Vidya Mandir Kishanganj Recognized as Military School सरस्वती विद्या मंदिर को सैनिक स्कूल की मान्यता पर खुशी, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsSaraswati Vidya Mandir Kishanganj Recognized as Military School

सरस्वती विद्या मंदिर को सैनिक स्कूल की मान्यता पर खुशी

किशनगंज के सरस्वती विद्या मंदिर को सैनिक स्कूल के रूप में मान्यता मिली है। विद्यालय के प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सभी को बधाई दी। प्राचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने रजिस्ट्रार...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 1 May 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
सरस्वती विद्या मंदिर को सैनिक स्कूल की मान्यता पर खुशी

किशनगंज, एक संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर किशनगंज को सैनिक स्कूल के रूप में मान्यता मिली है। सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने समस्त विद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश दिया और उन्होंने इस कार्य के लिए समिति सदस्यों सहित प्राचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी एवं आचार्य गण को दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि इससे किशनगंज का मान सम्मान बढ़ेगा साथी जिलेवासी इससे लाभान्वित हो सकेंगे। मंगलवार को स्कूल के प्राचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी ने माता गुजरी यूनिवर्सिर्टी के रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत से मिले व स्कूल को सैनिक स्कूल बनने की जानकारी दी।

रजिस्ट्रार डॉ. इच्छित भारत ने भी सरस्वती विद्या मंदिर को सैनिक स्कूल की मान्यता मिलने पर खुशी जाहिर की व शुभकामनाएं दी। विद्या भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री गोविन्द चंद्र दास ने सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किशनगंज को सैनिक स्कूल संगठन से मान्यता मिलने पर हर्ष व्यक्त करते हुए क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्याली राम, लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल, शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुशवाहा, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल एवं प्राचार्य नागेंद्र कुमार तिवारी एवं सभी विद्यालय परिवार को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।