woman dancer raped in patna danapur miscreants hostage her husband पटना में महिला डांसर से हैवानियत, पति को बंधक बना तीन लोगों ने किया रेप; शिकायत दर्ज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newswoman dancer raped in patna danapur miscreants hostage her husband

पटना में महिला डांसर से हैवानियत, पति को बंधक बना तीन लोगों ने किया रेप; शिकायत दर्ज

रास्ता पूछने पर बाइक सवार ने उधर ही जाने की बात कहते हुए अपने दोस्तों को बुलाया। सभी ने उधर पहुंचाने की बात करते हुए जबरन दंपती को बैठा लिया। तीनों ने कुछ दूरी पर मक्का के खेत में लेकर चले गए और पति को बंधक बना लिया और बारी बारी से दुष्कर्म किया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाThu, 1 May 2025 08:24 AM
share Share
Follow Us on
पटना में महिला डांसर से हैवानियत, पति को बंधक बना तीन लोगों ने किया रेप; शिकायत दर्ज

बिहार की राजधानी पटना में महिला डांसर से दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। शाहपुर थाना क्षेत्र के दियारा के शंकरपुर में एक नर्तकी के साथ तीन बदमाशों ने मक्के के खेत में दुष्कर्म करने की बात सामने आई है। घटना के समय नर्तकी के पति के होने की बात कही जा रही है। पीड़िता ने शाहपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

थानाध्यक्ष मनीष कुमार आनंद ने बताया कि नर्तकी के बयान पर मामला दर्ज कर शंकरपुर निवासी मनीष कुमार और मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीसरा फरार है। मंगलवार को दियारा के शंकरपुर में शादी समारोह में वैशाली से नर्तकी पति के साथ आई थी। बुधवार अल सुबह कार्यक्रम समाप्त होने पर पति-पत्नी लौट रहे थे। रास्ते में दोनों ने एक बाइक सवार से रास्ता पूछा।

ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से कर्ज लेकर पैसे नहीं दिए, 300 कारोबारियों को नोटिस
ये भी पढ़ें:आज बिहार के इन जिलों में बारिश, आंधी का येलो अलर्ट; आगे कैसा रहेगा मौसम

इस पर बाइक सवार उधर ही जाने की बात कहते हुए अपने दोस्तों को बुलाया। सभी ने उधर पहुंचाने की बात करते हुए जबरन दंपती को बैठा लिया। तीनों ने कुछ दूरी पर मक्का के खेत में लेकर चले गए और पति को बंधक बना लिया और बारी बारी से दुष्कर्म किया।

ये भी पढ़ें:अब हेडमास्टर को नहीं मिलेगी मिड डे मील की जिम्मेदारी, एस सिद्धार्थ का फरमान