Government Land Recovery 12 Bigha in Mirapur Cleared by Sub-Divisional Magistrate मीरापुर गांव में 12 बीघा सरकारी भूमि कब्जामुक्त कराया, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsGovernment Land Recovery 12 Bigha in Mirapur Cleared by Sub-Divisional Magistrate

मीरापुर गांव में 12 बीघा सरकारी भूमि कब्जामुक्त कराया

Muzaffar-nagar News - मीरापुर गांव में 12 बीघा सरकारी भूमि कब्जामुक्त कराया

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरThu, 1 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
मीरापुर गांव में 12 बीघा सरकारी भूमि  कब्जामुक्त कराया

उप जिलाधिकारी सदर निकिता शर्मा द्वारा मीरापुर गांव के पास 12 बीघा सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराकर चिन्हित किया गया। साथ ही डीएम के आदेश पर कब्जामुक्त भूमि को जीएसटी विभाग को हैंडओवर किया गया। शासन के निर्देशानुसार सरकारी भूमि व चकमार्ग सहित अन्य समस्त प्रकार की सरकारी भूमि को कब्जामुक्त कराने के दृष्टिगत रखते हुए डीएम उमेश मिश्रा के निर्देशन में उप जिलाधिकारी निकिता शर्मा द्वारा राजस्व टीम को साथ लेकर तहसील सदर क्षेत्र के गांव मीरापुर के पास 12 बीघा जीमन के अवैध कब्जे के प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए मौके पर निरीक्षण किया गया। उक्त भूमि की समस्त अभिलेखो में जांच की गयी है जिसमें पाया गया कि यह भूमि जो कि पूर्ण रूप से सरकारी खातो में दर्ज है जिस पर कब्जा कर फसल की रोपाई की जाती है।

राजस्व टीम व कुछ स्थानीय किसानों की मौजूदगी में 12 बीघा सरकारी भूमि को वहलना बायपास से शामली बायपास मीरापुर गांव के पास से कब्जामुक्त कराया गया। इस दौरान तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़ व क्षेत्रीय लेखपाल सहित प्रशासनिक कर्मचारी भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।