महिला की टीनशेड और बाउंड्रीवाल गिराने वालों पर कार्रवाई नहीं हुई
Ambedkar-nagar News - विद्युतनगर के टांडा कोतवाली क्षेत्र की दलित महिला सरोजनी देवी अपनी आबादी की भूमि पर दबंगों द्वारा किए गए अत्याचारों के खिलाफ न्याय की तलाश में हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उसके खिलाफ फर्जी...

विद्युतनगर, संवाददाता। टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिंतौरा घूरखदिया की दलित महिला की आबादी की भूमि पर रखे टीनशेड और बाउंड्री वॉल को गिराने और अभद्रता करने वाले दबंग के प्रति कोतवाली पुलिस और प्रशासन मेहरबान है। महिला न्याय पाने के लिए दिसम्बर 2024 से अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रही है। चिंतौरा घूरखदिया की दलित महिला सरोजनी देवी पत्नी राजेश कुमार की आबादी की भूमि 139 पर वह व उसके परिजन वर्षों से आबाद हैं। भूमि पर टीन शेड व ईट की पक्की बाउंड्री वॉल का निर्माण किया गया था। आबादी की भूमि पर उसकी बांस की कोठ भी है।
भूमि को हड़पने की नीयत एक व्यक्ति तरह-तरह के कुचक्र रच रहा है। बीते 18 दिसंबर को दबंगों ने उसके टीनशेड और ईंट की दीवाल को गिरा दिया। विरोध करने पर उसे गाली देते हुए फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। तत्समय महिला ने कोतवाली पुलिस में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। महिला का आरोप है कि दबंग जब उसकी आबादी की भूमि में बने टीन शेड एवं बाउंड्री वॉल गिरा रहे थे उसे समय का वीडियो रिकॉर्डिंग भी उसके पास है। फिर भी उसे न्याय नहीं मिल पा रहा है। आरोप है कि कोतवाली पुलिस ने उसे न्याय देने के बजाय दो दिन पहले उसके विरुद्ध दबंग की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। पुलिस प्रशासन की कार्यशैली से वह और उसका परिवार पूरी तरह से भय और दहशत के माहौल में जीवन जीने के लिए विवश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।