यूपी में दरिंदगी: नाबालिग से अधेड़ और दोस्तों ने किया रेप, हुई प्रेग्नेंट, 4 FIR
यूपी के बुलंदशहर में दरिंदगी की घटना सामने आई है। बुलंदशहर में नाबालिग से अधेड़ और दोस्तों ने रेप किया। पीड़िता लड़की के गर्भवती होने पर परिजनों को घटना का पता चल सका। मामले में एसएसपी के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।

यूपी के बुलंदशहर में अनूपशहर की एक नाबालिग लड़की के साथ कई माह तक गांव के एक अधेड़ और उसके साथियों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता लड़की के गर्भवती होने पर परिजनों को घटना का पता चल सका। पीड़ित पक्ष ने अनूपशहर पुलिस पर मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी और फैसले का दबाव बनाने वाले चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार दोपहर को अनूपशहर के एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि करीब सात माह पहले उसकी 14 वर्षीय पुत्री जंगल में बकरियां चराने गई थी। इस दौरान गांव के ही एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। किसी को कुछ बताने पर पिता और भाई की हत्या करने की धमकी भी दी। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि इसके बाद आरोपी और उसके साथियों ने उसकी पुत्री के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इससे उसकी पुत्री गर्भवती हो गई। पुत्री का पेट बढ़ा देखकर उसे संदेह हुआ, पूछताछ के बाद बेटी ने पूरी घटना बताई।
पीड़ित ने बताया कि 28 अप्रैल को उसने अनूपशहर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी थी। थाना पुलिस ने जांच की बात कहते हुए तहरीर लेकर रख ली। आरोपी व्यक्ति को थाने बुलाकर रात भर रखा गया, किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रधान पति एवं कुछ अन्य लोगों को बुलाकर एक शपथ पत्र बनवाकर उस पर उनके हस्ताक्षर करते हुए अपने पास रख लिए और उसे वहां से भगा दिया। एसएपी ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए, इसके बाद देर शाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि आरोपी के साथियों पर अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, सिर्फ फैसले का दबाव बनाने वाले लोग आरोपी बनाए गए हैं।
यूपी के बुलंदशहर में अनूपशहर की एक नाबालिग लड़की के साथ कई माह तक गांव के एक अधेड़ और उसके साथियों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता लड़की के गर्भवती होने पर परिजनों को घटना का पता चल सका। पीड़ित पक्ष ने अनूपशहर पुलिस पर मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी और फैसले का दबाव बनाने वाले चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार दोपहर को अनूपशहर के एक गांव निवासी पीड़ित व्यक्ति ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया कि करीब सात माह पहले उसकी 14 वर्षीय पुत्री जंगल में बकरियां चराने गई थी। इस दौरान गांव के ही एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। किसी को कुछ बताने पर पिता और भाई की हत्या करने की धमकी भी दी। शिकायती पत्र में आरोप लगाया गया है कि इसके बाद आरोपी और उसके साथियों ने उसकी पुत्री के साथ कई बार दुष्कर्म किया। इससे उसकी पुत्री गर्भवती हो गई। पुत्री का पेट बढ़ा देखकर उसे संदेह हुआ, पूछताछ के बाद बेटी ने पूरी घटना बताई।
पीड़ित ने बताया कि 28 अप्रैल को उसने अनूपशहर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी थी। थाना पुलिस ने जांच की बात कहते हुए तहरीर लेकर रख ली। आरोपी व्यक्ति को थाने बुलाकर रात भर रखा गया, किंतु कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि कोतवाली पुलिस ने ग्राम प्रधान पति एवं कुछ अन्य लोगों को बुलाकर एक शपथ पत्र बनवाकर उस पर उनके हस्ताक्षर करते हुए अपने पास रख लिए और उसे वहां से भगा दिया। एसएपी ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए, इसके बाद देर शाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। हालांकि आरोपी के साथियों पर अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है, सिर्फ फैसले का दबाव बनाने वाले लोग आरोपी बनाए गए हैं।
|#+|
मुख्य आरोपी के साथ फैसले का दबाव बनाने वालों पर केस
पीड़ित पिता ने आरोप लगाया था कि गांव के कुछ लोगों ने उस पर दबाव बनाकर उसकी पत्नी का आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर एक वकील से फैसले का एफिडेविट बनवाकर पुलिस को दे दिया था। अनूपशहर कोतवाली प्रभारी महेंद्र कुमार त्रिपाठी का कहना है कि उन्हें इस फैसले की कोई जानकारी नहीं है। पुलिस के भगाने के आरोप निराधार हैं। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपी ऋषिपाल और पैसले का दबाव बनाने वाले गांव के चार अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है।
एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया है। मामले में अनूपशहर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता का मेडिकल कराने के भी निर्देश दिए गए हैं। जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।