Anu Aggarwal shocking revelation After Paresh Rawal Claim Of Drinking Urine Said I Have Also Drunk Urine परेश रावल के बाद इस एक्ट्रेस ने किया दावा; 'मैंने भी पेशाब पिया है, इससे बुढ़ापा नहीं आता और..., Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडAnu Aggarwal shocking revelation After Paresh Rawal Claim Of Drinking Urine Said I Have Also Drunk Urine

परेश रावल के बाद इस एक्ट्रेस ने किया दावा; 'मैंने भी पेशाब पिया है, इससे बुढ़ापा नहीं आता और...

परेश रावल ने हाल ही में इंटरव्यू में बताया कि फिल्म 'घातक' की शूटिंग के दौरान उन्हें एक्टर राकेश पांडे के साथ एक सीन में चोट लग गई थी। इसके बाद वीरू देवगन ने उन्हें हर सुबह अपना पेशाब पीने की सलाह दी थी, जिसे एक्टर ने माना भी।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 May 2025 08:03 AM
share Share
Follow Us on
परेश रावल के बाद इस एक्ट्रेस ने किया दावा; 'मैंने भी पेशाब पिया है, इससे बुढ़ापा नहीं आता और...

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार परेश रावल हमेशा ही किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। परेश न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने बयानों के चलते भी काफी चर्चा में रहते हैं, लेकिन परेश उस वक्त सबसे ज्यादा खबरों में आए जब हाल ही में उन्होंने ,अपना पेशाब पीया था। परेश की इस बात को सुनने के बाद ज्यादातर लोग हैरान हुए। ऐसे में अब आशिकी गर्ल अनु अग्रवाल ने इस पर रिएक्ट किया है। अनु ने खुलासा किया कि परेश रावल की तरह ही उन्होंने भी अपना यूरिन पिया है। साथ ही एक्ट्रेस ने इसके कई फायदे तक गिना डाले।

परेश की तरह अनु ने पिया अपना पेशाब

अनु अग्रवाल ने हाल ही में इंस्टा बॉलीवुड को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब अनु से परेश रावल के पेशाब पीने को लेकर सवाल किया गया तब एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने खुद भी एक वक्त अपना यूरिन पिया है। अनु ने कहा, 'बहुत से लोग यह नहीं जानते... चाहे यह अज्ञानता हो या जागरूकता की कमी, लेकिन पेशाब पीने को आम्रोली कहा जाता है, यह वास्तव में हठयोग में एक मुद्रा है, जो कि बीच का भाग होता है जिसे अमृत माना जाता है।'

एंटी-एजिंग में करता है मदद

अनु ने आगे बताया, 'मैंने खुद इसे पिया है। हम सभी ने इसे आजमाया है और यह एक बहुत ही जरूरी अभ्यास है। लेकिन याद रखने वाली एक बात यह है कि आप पेशाब की पूरी धार नहीं पीते हैं। इसका केवल एक भाग ही पिया जाता है, बीच का भाग जिसे अमृत माना जाता है। यह एंटी-एजिंग में मदद करने के लिए जाना जाता है। आपकी स्किन को झुर्रियों से मुक्त रखता है... यह न केवल स्वास्थ्य के लिए, बल्कि समग्र कल्याण के लिए आश्चर्यजनक है। मैंने व्यक्तिगत रूप से इसके लाभों का अनुभव किया है।'

योग को मानती हैं आशिकी गर्ल

इसके बाद जब अनु से पूछा गया कि साइंस तो ऐसी प्रथाओं को मानता नहीं। इस पर उन्होंने जवाब दिया, 'विज्ञान कितना पुराना है? लगभग 200 साल। लेकिन योग? यह 10,000 से ज्यादा सालों से है। तो आप किसकी बुद्धि पर भरोसा करेंगे? मैं योग का समर्थन करती हूं। मैं योग को जीती हूं।' अनु का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

परेश ने इस कारण पिया अपना यूरिन

हाल ही में परेश रावल ने 'द लल्लनटॉप' के साथ बातचीत में बताया कि फिल्म 'घातक' की शूटिंग के दौरान उन्हें एक्टर राकेश पांडे के साथ एक सीन में चोट लग गई थी। इसके बाद डैनी डेन्जोंगपा और टीनू आनंद ने उन्हें नानावटी अस्पताल पहुंचाया। उन्हें वीरू देवगन ने हर सुबह अपना पेशाब पीने की सलाह दी। वीरू देवगन ने उनसे कहा, 'सभी फाइटर ऐसा करते हैं। आपको कभी कोई समस्या नहीं होगी।' बस फिर क्या था इसके बाद परेश ने 15 दिनों डेली अपना पेशाब पिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।