Teachers Protest in Basti for Retirement Dues and Pension Restoration मंडल के तीनों जिलों से पहुंचे शिक्षकों ने दिया धरना, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsTeachers Protest in Basti for Retirement Dues and Pension Restoration

मंडल के तीनों जिलों से पहुंचे शिक्षकों ने दिया धरना

Basti News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत शिक्षकों के अवशेष देयकों के निस्तारण की स्थिति को लेकर बस्ती मंडल मुख्यालय पर धरना दिया। शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाली और अन्य मांगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीFri, 2 May 2025 12:19 PM
share Share
Follow Us on
मंडल के तीनों जिलों से पहुंचे शिक्षकों ने दिया धरना

बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत हुए शिक्षकों के अवशेष देयकों के निस्तारण की संतोषजनक स्थिति नहीं होने के मुद्दे को लेकर मंडल मुख्यालय पर धरना दिया। उप शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल, बस्ती कार्यालय के सभागार में बस्ती, संतकबीरनगर व सिद्धार्थनगर के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक दिन एक बजे से शाम चार बजे तक धरनारत रहे। प्रादेशिक नेतृत्व से निर्देश पर पुरानी पेंशन की बहाली, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, समान कार्य मान वेतन आदि मांगों से संबंधित पांच सूत्री प्रदेशस्तरीय मांगपत्र उप शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल डॉ. ओमप्रकाश मिश्र को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह ने शिक्षकों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।

धरने को पूर्व मंडलीय मंत्री रामेश्वर सिंह, जनपद संत कबीरनगर के जिला अध्यक्ष हरिबक्श सिंह, जिला मंत्री मनोज कुमार मिश्र, जनपद सिद्धार्थनगर के जिला मंत्री हृदय नारायण मिश्र, जनपद बस्ती के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ. विकास भट्ट, राधाकृष्ण पाण्डेय, जनपद बस्ती के उपाध्यक्ष रामगोपाल यादव, बृजेश सिंह, रामनिवास कुशवाहा आदि ने भी संबोधित किया। धरने के पश्चात दिलेश्वरी इंटर कॉलेज रुधौली, बस्ती के पूर्व प्रवक्ता तथा संगठन के सहयोगी रहे पारसनाथ चौधरी के निधन पर सभी शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी। धरने की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामविलास यादव ने किया और संचालन मंडलीय मंत्री गिरीश चंद्र चौबे ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।