Closure of Unrecognized Madrasas at India-Nepal Border District Minority Welfare Officer Takes Action बिना मान्यता के संचालित तीन और मदरसे कराए बंद, Balrampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalrampur NewsClosure of Unrecognized Madrasas at India-Nepal Border District Minority Welfare Officer Takes Action

बिना मान्यता के संचालित तीन और मदरसे कराए बंद

Balrampur News - बलरामपुर में भारत-नेपाल सीमा पर संचालित मदरसों की जांच की गई। कुछ मदरसे बिना मान्यता के पाए गए। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने मानक विहीन तीन मदरसों को बंद कर दिया। इससे पहले 20 मदरसों को भी बंद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलरामपुरFri, 2 May 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on
बिना मान्यता के संचालित तीन और मदरसे कराए बंद

बलरामपुर, संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर संचालित मदरसों की जांच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने की। जांच के दौरान कुछ मदरसे ऐसे पाए गए जो बिना मान्यता के संचालित थे। मानक विहीन तरीके से संचालित तीन मदरसों को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बंद करा दिया है। इससे कुछ दिन पूर्व बिना मान्यता के संचालित 20 मदरसों को भी बंद कराया जा चुका है। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी यशवंत मौर्य ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा पर संचालित मदरसों की जांच शुक्रवार को की गई। जांच के दौरान कुछ मदरसे ऐसे पाए गए जो बिना मान्यता के ही संचालित थे। मान्यता के सम्बन्ध में पर्याप्त समय दिये जाने के बावजूद मदरसा संचालक कोई भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कर सके।

उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान तीन मदरसे मानक विहीन तरीके से संचालित मिले, जिसमें मदरसा अहले सुन्नत साबिरुल उलूम भंगहा कलॉ, मदरसा अहले सुन्नत गौसिया फैजल उलूम भकसहिया व अब्दुल अजीज अहले सुन्नत नन्दमहरा का संचालन बंद करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।