मांगों को ले अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ ने निकाला जुलूस
-20 मई को राष्ट्रीय आम हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया, आरा कलेक्ट्रेट के पास शुक्रवार को जूलूस निकालतें

-20 मई को राष्ट्रीय आम हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया आरा, हमारे संवाददाता। ग्यारह सूत्री मांगों को लेकर अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ की जिला इकाई की ओर से कलेक्ट्रेट के पास शुक्रवार को जुलूस निकला गया। इस दौरान आगामी 20 मई को राष्ट्रीय आम हड़ताल में शामिल होने का आह्वान कर्मचारियों से किया गया। इस दौरान केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के संयुक्त आह्वान पर हड़ताल में शामिल होने की सूचना डीएम तनय सुल्तानिया के माध्यम से मुख्य सचिव को दी गई। इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नोटिस दिवस के अवसर पर सैकड़ों कर्मचारी नारेबाजी करते हुए जिला समाहरणालय के समक्ष एकत्रित होकर हड़ताल की नोटिस को हस्तगत कराया।
मांगों में श्रम कानून में परिवर्तन, एनपीएस तथा यूपीएस के समाप्त कर सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ देने, पीएफआरडीए कानून को रद्द करने, ठेका संविदा, दैनिक वेतन, मास्टर रोल, आउटसोर्सिंग की नियुक्ति को समाप्त कर नियमित नियुक्ति करने, रोजगार का सृजन, आठवें राज्य वेतन आयोग का गठन, 18 माह के बकाया महंगाई भत्ता का भुगतान करने समेत अन्य मांगें शामिल हैं। महासंघ के जिलाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव व जिला मंत्री विनोद यादव के नेतृत्व में भोजन अवकाश के समय में जुलूस निकाला गया। इस दौरान महासंघ के प्रदेश महामंत्री सुबेश सिंह ने कर्मचारियों को संबोधित किया। इस मौके पर कुंदन कुमार, कुमार बब्लू, ज़ुबैर आलम, सुरेश राम गोंड, राजीव रंजन, कन्हैया यादव, राजू कुमार, शिवभजु यादव, गोविंद कुमार, श्रीभगवान, गोपाल सिंह एवं रामसुंदर दुबे समेत कई मौजूद थे। अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया पीरो। लोहिया चौक के पास धर्मशाला परिसर में अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस उपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया। मौके पर दर्जनों मजदूरों ने अपने अधिकार और कर्तव्य के लिये एकजुट रहने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।