Bihar Weather: मई में मौसम देगा सुकून, ज्यादा दिन नहीं पड़ेगी झुलसाने वाली गर्मी; बारिश का भी अनुमान
मई महीने में बिहारवासियों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत मिलेगी। बंगाल की खाड़ी से बीच-बीच में नमीयुक्त हवा आने और ट्रफ लाइन बनने के कारण प्रदेश में मेघगर्जन और वज्रपात की स्थिति से लोगों को गर्मी से राहत के आसार हैं। इसके साथ ही मई में सामान्य बारिश होने का भी पूर्वानुमान है।

बिहार में अप्रैल की तरह ही मई में भी ज्यादा दिनों तक झुलसानेवाली गर्मी नहीं पड़ेगी। इस माह मौसम का मिजाज ज्यादातर सुकून देने वाला होगा। मौसम विभाग के अनुसार उच्च दाब सामान्य स्थिति में है। जिस कारण बंगाल की खाड़ी से बीच-बीच में नमीयुक्त हवा आने और ट्रफ लाइन बनने के कारण प्रदेश में मेघगर्जन और वज्रपात की स्थिति से लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार हैं। इसके साथ ही मई में सामान्य बारिश होने का भी पूर्वानुमान है।
हालांकि, इस दौरान न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा। बिहार में मई में सामान्य न्यूनतम तापमान 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। 19 जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम रहेगा, जबकि बाकी के 19 जिलों का यह सामान्य से अधिक रह सकता है। इस माह राज्य का सामान्य अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच है। इसके अलावा 11 जिलों में दो-तीन दिनों तक लू चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी भाग के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया का अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहेगा। वहीं उत्तर-मध्य के सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर का अधिकतम तापमान सामान्य रहने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा राज्य के शेष जिलों का अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मई में दो से तीन दिनों तक पश्चिमी चंपारण, सीवान छपरा, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बांका, आरा, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल जिलों में लू चलने की संभावना है।
राज्य के एक-दो स्थानों पर 7 मई तक बारिश का पूर्वानुमान है। 5 मई तक मेघगर्जन, वज्रपात और ओला-वृष्टि के साथ तेज हवा चलने की चेतावनी है, जबकि शनिवार को उत्तर-पश्चिम और दक्षिण भाग के एक-दो स्थानों पर ठनका और तेज हवा का येलो अलर्ट है। इस दौरान मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं।
विभाग के अनुसार विभिन्न मौसमी घटकों और वायुमंडल के आर्द्रता में वृद्धि होने के संयुक्त प्रभाव से 7 मई तक 10 से 50 मिमी के बीच बारिश होने का पूर्वानुमान है, जबकि 5 मई तक कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और सतही हवा 40 से 50 किमी प्रति घंटे चलने की प्रबल संभावना है। इस दौरान लोगों को सजग और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।