Auto Accident in Raghopur Injures Four Including Infant सुपौल : ऑटो पलटने से नवजात सहित चार गंभीर रूप से घायल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsAuto Accident in Raghopur Injures Four Including Infant

सुपौल : ऑटो पलटने से नवजात सहित चार गंभीर रूप से घायल

राघोपुर के देवीपुर पंचायत में शुक्रवार रात को एक ऑटो पलटने से चार लोग, जिनमें एक नवजात भी शामिल है, घायल हो गए। घायलों को राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऑटो चालक ने नियंत्रण खो दिया था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 3 May 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : ऑटो पलटने से नवजात सहित चार गंभीर रूप से घायल

राघोपुर । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत के कोरियापट्टी वार्ड 6 में शुक्रवार की रात करीब 7 बजे ऑटो पलटने से एक मासूम सहित चार लोग घायल हो गए। घटना के बाद घायलों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि मधेपुरा जिले के मधुबन बिहारीगंज वार्ड 6 निवासी मनीष कुमार (25 वर्ष) अपनी पत्नी कावेरी कुमारी (22) अपनी नवजात पुत्री मानवी कुमारी, साला चंदन कुमार के साथ एक ऑटो से किसी कार्यक्रम में शामिल होने ससुराल पहुंचा था। वापस लौटने के क्रम में कोरियापट्टी-सतकोदरिया सड़क पर ऑटो चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया।

जिस कारण ऑटो सवार चारों घायल हो गए। घटना के बाद ऑटो पलटने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घटना की जानकारी घायलों के परिजनों को दी। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए राघोपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायल का उपचार चल रहा है। ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। फिलहाल किसी तरह का कोई आवेदन नहीं मिला है। आवेदन अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।