मानचित्र निस्तारण में लापरवाही पर मिलेगी नोटिस: आनंद वर्द्धन
Gorakhpur News - गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने ऑनलाइन मानचित्रों की समय पर जांच और निस्तारण के लिए अतिरिक्त अवर अभियंता तैनात करने का निर्णय लिया है। अगर 3-4 दिनों में कार्य पूरा नहीं हुआ, तो अभियंता को नोटिस भेजा जाएगा।...
गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। गोरखपुर विकास प्राधिकरण में ऑनलाइन मानचित्रों की समय पर जांच और निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त अवर अभियंता तैनात किए जाएंगे। यदि 3-4 दिनों में कार्य न किया गया तो संबंधित अभियंता को नोटिस भेजा जाएगा। प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं मानचित्र निस्तारण की पारदर्शी और समयबद्ध प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जाए। प्राधिकरण पोर्टल पर लंबित ऑनलाइन मानचित्रों की स्थिति पर प्राधिकरण उपाध्यक्ष की उपस्थिति में हुई बैठक में चर्चा की गई। कार्य में देरी के कारणों की समीक्षा करते हुए अभियंताओं की सीमित उपलब्धता, फील्ड ड्यूटी और आर्किटेक्ट्स की लापरवाही को मुख्य वजह माना गया।
प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि अधिक अवर अभियंताओं की तैनाती कर तीन से चार दिन से अधिक समय तक लंबित फाइलों के लिए संबंधित अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी आपत्तियां एक बार में दर्ज हों ताकि बार-बार की आपत्तियों से प्रक्रिया लंबित न हो। बैठक में प्रभारी सचिव ओएसडी प्रखर उत्तम, अधीक्षण अभियंता किशन सिंह, सहायक अभियंता राजबहादुर सिंह समेत अन्य उपस्थित रहे। आर्किटेक्ट की जिम्मेदारी तय, डिफाल्टरों पर होगी सख्ती जिन आर्किटेक्ट्स की ओर से अधिक संख्या में डिफाल्टर केस आ रहे हैं, उन्हें नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश प्राधिकरण उपाध्यक्ष ने दिए। यह भी कहा कि किसी एक आर्किटेक्ट की आईडी से दूसरे आर्किटेक्ट द्वारा मानचित्र दाखिल किए जाने पर संबंधित को डिबार करने के लिए शासन को संदर्भ भेजा जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।