Gorakhpur s Transport Nagar Zone 02 Office to Become Self-Sufficient with Shops and Bank Office Construction ट्रांसपोर्टनगर जोनल कार्यालय संग बनेंगी दुकानें-ऑफिस, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur s Transport Nagar Zone 02 Office to Become Self-Sufficient with Shops and Bank Office Construction

ट्रांसपोर्टनगर जोनल कार्यालय संग बनेंगी दुकानें-ऑफिस

Gorakhpur News - गोरखपुर के ट्रांसपोर्टनगर में जोन 02 के कार्यालय को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दुकानों और बैंक ऑफिस का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए अतिरिक्त जमीन की तलाश की जा रही है। यदि उपयुक्त जमीन नहीं मिली तो...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSun, 4 May 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
ट्रांसपोर्टनगर जोनल कार्यालय संग बनेंगी दुकानें-ऑफिस

गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। ट्रांसपोर्टनगर में बनने वाले जोन 02 के कार्यालय को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दुकानों और बैंक ऑफिस का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए जोनल कार्यालय भवन से सटे अतिरिक्त जमीन की तलाश की जा रही है। यदि उपयुक्त जमीन नहीं मिली तो जोनल कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर की स्वीकृति डिजाइन और डीपीआर में तब्दीली कराने के साथ अतिरिक्ति धनराशि भी स्वीकृत करानी पड़ेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले दिनों जोन एक और दो के जोनल कार्यालय के निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास किया है। इसके लिए स्वीकृत 21.21 करोड़ रुपये की आधी धनराशि जारी हो चुकी है। जोन दो का कार्यालय ट्रांसपोर्टनगर में नगर निगम की खाली पड़ी जमीन पर बनेगा, जिस पर करीब 10.50 करोड़ रुपये लागत आएगी।

नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने अब जोन दो के कार्यालय के रखरखाव पर आने वाले खर्च को निकालने के लिए बैंक कार्यालय और दुकानें बनाने के निर्देश दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।