65kmpl का गजब माइलेज और कीमत सिर्फ ₹61,000; मार्केट में तहलका मचाने आई ये धाकड़ बाइक
भारतीय बाजार में 2025 TVS स्पोर्ट ES+ बाइक लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत सिर्फ 61,000 रुपये है। इसमें जबरदस्त माइलेज और स्टाइल का कॉम्बो देखने को मिलता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

अगर आप कम कीमत में एक स्टाइलिश, दमदार और भरोसेमंद बाइक की तलाश में हैं, तो TVS मोटर आपके लिए एक शानदार विकल्प लेकर आई है। TVS ने अपनी लोकप्रिय बजट कम्यूटर बाइक TVS स्पोर्ट का नया वैरिएंट ES+ (Self Start ES+) लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 60,881 रुपये रखी गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

TVS Sport
₹ 59,881 - 71,785

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
नए TVS Sport ES+ में क्या खास?
भारत में बजट कम्यूटर बाइक सेगमेंट पर सालों से हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) का दबदबा रहा है। लेकिन, अब TVS ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है। नया TVS Sport ES+ न सिर्फ कीमत में किफायती है, बल्कि इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं, जो इसे भीड़ में अलग बनाते हैं:
नए कलर ऑप्शन– इस बाइक में ग्रे-रेड और ब्लैक-नियोन कलर ऑप्शन मिलता है, जिसके साथ बाइक और भी ज्यादा स्टाइलिश लगती है।
स्पोर्टी अलॉय व्हील्स पर पिनस्ट्राइपिंग- यह पिनस्ट्राइप्स बाइक के कलर ऑप्शन के साथ मैच करते हैं।
ब्लैक पिलियन ग्रैब रेल – यह केवल ES+ वैरिएंट में मिलता है, बाकी वैरिएंट में सिल्वर दिया गया है।
कलर- इसमें कोडेड हेडलाइट काउल और मडगार्ड मिलते हैं, जो इसे एक प्रीमियम लुक के साथ आते हैं।
परफॉर्मेंस और स्पेसिफिकेशन
TVS स्पोर्ट ES+ का परफॉर्मेंस भी इसकी कीमत को देखते हुए काफी दमदार है। इसमें 109.7cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है, जो 8.08bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसमें 4-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स देखने को मिलता है।
65kmpl का माइलेज
इस बाइक की टॉप स्पीड 90 km/h की है। वहीं, इसका माइलेज 65+ km/l (कंपनी दावा) का है। इसका वजन 112 किलोग्राम है। वहीं, इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी का है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें ड्रम ब्रेक्स (फ्रंट और रियर) मिलती हैं। इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में ड्यूल शॉक अब्जॉर्बर्स सस्पेंशन मिलते हैं।
TVS Sport ES+ की पोजिशनिंग
इस ES+ वैरिएंट को TVS ने सेल्फ स्टार्ट अलॉय व्हील्स (59,881) और सेल्फ स्टार्ट ELS अलॉयल व्हील्स (71,785) के बीच रखा है। यानी जो ग्राहक थोड़े बेहतर फीचर्स चाहते हैं, लेकिन ज्यादा खर्च नहीं करना चाहते, उनके लिए यह बिल्कुल परफेक्ट मिड-वे विकल्प है।
स्टाइल, परफॉर्मेंस और बजट का परफेक्ट मेल
2025 TVS स्पोर्ट ES+ उन लोगों के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो रोजाना के सफर के लिए कम कीमत में माइलेज, आराम और स्टाइल सब कुछ चाहते हैं। TVS ने इस वैरिएंट के जरिए हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) को टक्कर देने की पूरी तैयारी कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।