mahindra xuv 3xo completes one year of launch ₹8 लाख से कम वाली इस महिंद्रा SUV ने लॉन्च के एक साल किए पूरे, जानिए क्यों हो रही पॉपुलर, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra xuv 3xo completes one year of launch

₹8 लाख से कम वाली इस महिंद्रा SUV ने लॉन्च के एक साल किए पूरे, जानिए क्यों हो रही पॉपुलर

महिंद्रा एक्सयूवी 3XO ने भारतीय मार्केट में एक साल पूरा कर लिया है। बता दें कि कंपनी ने महिंद्रा एक्यूवी 300 के अपडेट के तौर पर एक्सयूवी 3XO को 29, अप्रैल 2024 को लॉन्च किया था।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
₹8 लाख से कम वाली इस महिंद्रा SUV ने लॉन्च के एक साल किए पूरे, जानिए क्यों हो रही पॉपुलर

महिंद्रा एक्सयूवी 3XO ने भारतीय मार्केट में एक साल पूरा कर लिया है। बता दें कि कंपनी ने महिंद्रा एक्यूवी 300 के अपडेट के तौर पर एक्सयूवी 3XO को 29, अप्रैल 2024 को लॉन्च किया था। इसके बाद से लगातार महिंद्रा XUV 3XO शानदार बिक्री हासिल कर रही है। मार्केट में 3XO का मुकाबला हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी एसयूवी से होता है। आइए जानते हैं इसकी पॉपुलैरिटी की वजह के बारे में विस्तार से।

एसयूवी में हैं कुल 9 वैरिएंट

भारतीय मार्केट में महिंद्रा XUV 3XO कुल 9 वैरिएंट में उपलब्ध है। ग्राहकों को महिंद्रा XUV 3X0 में पेट्रोल और डीजल, दोनों पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। महिंद्रा XUV 3X0 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 15.56 लाख रुपये तक जाती है।

10.25-इंच की स्क्रीन से लैस है एसयूवी

फीचर्स के तौर पर महिंद्रा XUV 3X0 में 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो वायरलेस एंड्राइड ऑटो एंड एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, कार के इंटीरियर में ढेर सारे मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:महंगी हुई ये भौकाली SUV, इसको घर लाने में अब ₹28,000 तक ज्यादा खर्च होंगे

एसयूवी में है धांसू सेफ्टी फीचर्स

अगर सेफ्टी की बात करें तो महिंद्रा XUV 3X0 में ग्राहकों को 6-एयरबैग, 3-पॉइंट सीट बेल्ट और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, कार में लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और फ्रंट रडार सेंसर भी दिया गया है।

कुछ ऐसा है पावरट्रेन

दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो कार में 1.2-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन और 1.2-लीटर का TGDi पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा, कार में 1.2-लीटर का डीजल इंजन भी दिया गया है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 300Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि ग्राहकों को कार में मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।