हो गया ऐलान, लेवल-2 ADAS की सेफ्टी से लैस होगी एमजी विंडसर प्रो EV; इस दिन होगी लॉन्च
एमजी मोटर इंडिया 6 मई, 2025 को भारतीय मार्केट में Windsor Pro EV लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें ग्राहकों को स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में बेहतर रेंज के साथ फीचर्स भी मिलेंगे।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया आगामी 6 मई, 2025 को भारतीय मार्केट में Windsor Pro EV लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसमें ग्राहकों को स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में बेहतर रेंज के साथ फीचर्स भी मिलेंगे। अब कंपनी ने ऑफिशियली ऐलान कर दिया है कि विंडसर प्रो ईवी में ग्राहकों को लेवल-2 ADAS की सेफ्टी मिलेगी। आइए जानते हैं एमजी विंडसर प्रो ईवी (MG Windsor Pro EV) के फीचर्स, ड्राइविंग रेंज और संभावित कीमत के बारे में विस्तार से।
ईवी में मिलेंगे ये धांसू सेफ्टी फीचर्स
बता दें कि अपकमिंग एमजी विंडसर प्रो ईवी में मौजूद रहने वाली लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी में ट्रैफिक जाम असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और लेन डिपार्चर वार्निंग सहित कुल 12 फीचर्स होंगी। यह ड्राइवर को ऑडियो, विज़ुअल और हैप्टिक के रूप में तीन स्तरों पर सचेत करेगा। इससे पहले एमजी एस्टर, हेक्टर और ZS EV में लेवल-2 ADAS फीचर्स मौजूद रही हैं।
ईवी में होगी ये गजब की टेक्नोलॉजी
एमजी ने पहले ही कंर्फम कर दिया है कि विंडसर प्रो ईवी व्हीकल-टू-लोड (V2L) और व्हीकल-टू-व्हीकल (V2V) तकनीकों से लैस होगी। यानी कि ग्राहक V2L टेक्नोलॉजी से लैपटॉप, कॉफी मेकर और यहां तक कि एयर-कंडीशनर जैसे छोटे इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज को सीधे कार से चार्ज कर सकते हैं। इस V2V टेक्नोलॉजी से यूजर्स अपनी खुद की EV से दूसरी इलेक्ट्रिक कारों को चार्ज कर सकते हैं।
धांसू होंगे ईवी के ये फीचर्स
एमजी विंडसर प्रो में 18-इंच डायमंड कट अलॉय व्हील, स्मार्ट फ्लश डोर हैंडल, 256 कलर एम्बिएंट लाइटिंग, 135 डिग्री रिक्लाइन के साथ एयरो-लाउंज सीटें, 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, इनफिनिटी द्वारा 9 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, PM 2.5 फिल्टर, पैनोरमिक ग्लास रूफ, 15.6 इंच का ग्रैंडव्यू टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीटें शामिल हो सकती हैं।
450 किमी से ज्यादा मिलेगा रेंज
अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग एमजी विंडसर प्रो 50.3 kWh बैटरी पैक से लैस हो सकती है जो फुल चार्ज होने पर 450 किमी से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। इस ई-एसयूवी की भारतीय मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 17-20 लाख रुपये होने की उम्मीद है। मार्केट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन और हुंडई क्रेटा ईवी के लॉन्ग-रेंज वर्जन से होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।